
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)। एसडीएम रुदौली अंशुमान सिंह ने गुरुवार को रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित तराई क्षेत्र और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों में बाढ़ चौकियों की स्तिथि का निरीक्षण किया।बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंशुमान सिंह ने तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा व नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव मांझा, महगूकापुरवा, सरांय नासिर, कैथी,सल्लाहपुर,मुजेहना आदि गांवों व बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। SDM ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण
एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि मांझा के लिए 3 नांव लगा दिया गया है और बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची तैयार कर ली गयी है।उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने की रणनीति बनाकर तैयार कर ली गयी है और स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग के अलावा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए टीमें स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।एसडीएम ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर पशुवों के चारा भूसा आदि उचित व्यवस्था की जायेगी। SDM ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण























