आपका 26 से 1 जुलाई तक बत्ती गुल अभियान-संजय सिंह

187
आपका 26 से 1 जुलाई तक बत्ती गुल अभियान-संजय सिंह
आपका 26 से 1 जुलाई तक बत्ती गुल अभियान-संजय सिंह

26 से 1 जुलाई तक यूपी में आप चलायेगी “बत्ती गुल अभियान”.आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जनता से की अपील कि बिजली कटौती का वीडियो ट्विटर,फेसबुक,व्हाट्सएप मोबाइल न. 8382928009 पर भेजें. 2 जुलाई को बिजली कटौती और महँगी बिजली के ख़िलाफ़ सभी ज़िलों में निकलेगा “लालटेन जुलूस”. मोदी योगी के झगड़े का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता भुगत रही. आपका 26 से 1 जुलाई तक बत्ती गुल अभियान-संजय सिंह

लखनऊ- बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर नया कानून लेकर के आ रही है जिस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध किया. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता कर इस कानून को काला कानून बताया और कहा आम आदमी पार्टी इस कानून का विरोध करती है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.उन्होंने बताया मोदी सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर एक खतरनाक कानून लेकर आ रही है जिसमें दिन की बिजली का रेट अलग होगा और रात की बिजली का रेट अलग होगा. इस क़ानून से रात में उपभोग होने वाली बिजली की दरों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हो जाएगी.

उन्होंने कहा लोग अपने घरों में सोने के लिए AC, कूलर और पंखों का इस्तेमाल कर 70% बिजली का उपयोग रात में ही करते हैं. मोदी सरकार के इस कानून के लागू हो जाने से बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी अगर यह कानून देश में लागू हो गया तो सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. मोदी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं की पीठ और पेट पर लात मारने का काम किया है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए यह काला कानून कानून लेकर आ रही है इस बिल का आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी.उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सभी नेताओं को आगाह कर रहे हैं कि समवर्ती सूची में कितने विषय हैं उन पर केंद्र सरकार ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर सभी अधिकार छीन लेगी और देश की जनता पर कहर ढाने का काम करेगी.

आप चलाएगी “बिजली खोजो अभियान चलाएगी”, 2 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में लालटेन जुलूस

उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बिजली प्रदेश में 24 घंटे आ रही है जबकि सच्चाई यह है कि कस्बों में 12 – 12 घंटे बिजली गायब है गांव में बिजली लापता हो गई है 10-10 सालों से बिजली के तार नहीं बदले गए,गांव कस्बों में अगर ट्रांसफार्मर फूक गया तो सप्ताह सप्ताह भर ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किए जा रहे वहां के लोग चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ठीक करा रहे हैं योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने के बयान को लेकर 26 जून से 1 जुलाई तक आम आदमी पार्टी “बिजली खोजो अभियान चलाएगी” और 2 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में लालटेन जुलूस निकालेगी बिजली खोजो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से अपील करेंगे की बत्ती गुल का वीडियो बनाएं और योगी आदित्यनाथ से लेकर सरकार के मंत्री विधायकों को सोशल मीडिया पर टैग कर सरकार को आइना दिखाएँ. बिजली के दामों में बढ़ोतरी का आम आदमी पार्टी विरोध करती है.

आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जनता से अपील की है बिजली कटौती का वीडियोट्विटर,फेसबुक,व्हाट्सएप मोबाइल न. 8382928009 पर भेजे जिससे आम आदमी पार्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार की झूठी बयानबाजी को जनता के सामने ला सके. संजय सिंह ने बताया घरेलू बिजली कि दरों में लगभग 19%, प्राइवेट सरकारी संस्थानों में 18% अस्थाई कनेक्शन में 19% कमर्शियल बिजली दरें 12% और 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के बिजली के दामों में 30% बढ़ोतरी होगी. जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और इसके खिलाफ 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा.संजय सिंह ने मोदी योगी अरविंद केजरीवाल से सीख ले कि दिल्ली में बिना कटौती के 24 घंटे मुफ्त बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध कराई जा रही है मोदी योगी के झगड़े का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता भुगत रही है. बिजली मंत्री मोदी का है MD योगी का है. डबल इंजन पूरी तरीके से फेल हो चुका है.

अनिल रावत राजवंशी को मिली आप अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी, अतुल सिंह बने प्रांतीय महासचिव

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में संगठन को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए अनिल रावत राजवंशी को अयोध्या प्रांत का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी वही अतुल सिंह को अयोध्या प्रांत का महासचिव नियुक्त किया. अनिल रावत राजवंशी आम आदमी पार्टी लखीमपुर जनपद के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने यूपीपीसीएस की मेंस परीक्षा को क्वालीफाई कर साक्षात्कार तक पहुंचे. पासी जागरूकता समाज नाम का सामाजिक संगठन भी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है जिलों में सम्मेलन किए जाएंगे. समीक्षा बैठक होंगे और नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका में चुनाव लड़ चुके लोगों को जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी.

आपका 26 से 1 जुलाई तक बत्ती गुल अभियान-संजय सिंह