वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का सम्मान

277
वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का सम्मान
वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का सम्मान

अखिलेश यादव द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का 87वें जन्मदिवस पर राज्य मुख्यालय, लखनऊ में स्वागत एवं सम्मान किया गया। जनपद गाजीपुर के ग्राम चाडीपुर में 16 जून 1937 में श्री लालता प्रसाद निषाद का जन्म हुआ था। गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र से वे 1985 में विधायक भी रहे थे। लालता प्रसाद निषाद की प्रारम्भ से ही समाज सेवा में रूचि थी। वे सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए बराबर संघर्ष करते रहे। समाज के पिछड़े लोगों के हक और सम्मान की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। उन्होंने शराब गांजा-भांग के नशे के खिलाफ समाज को जाग्रत किया। खुद स्वयं लालता जी ने कभी कोई नशा नहीं किया। वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का सम्मान


लालता प्रसाद निषाद सन् 1970 के दशक में चौधरी चरण सिंह के निर्देशन में राजनीति में सक्रिय हुए। सन् 2008 में श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जुडकर पार्टी को आगे बढ़ाने के काम में जुट गए। उन्होंने यह भी तय किया कि अब वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और आजन्म समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव के प्रति निष्ठावान रहकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रहेंगे। वरिष्ठ नेता चौधरी लालता प्रसाद निषाद का सम्मान