प्रदेश में आज 3930 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि

220

लखनऊ, आज प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 4000 से कम नए मामले सामने आए हैं। आज 3930 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जबकि कुल 5226 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। लगातार 17 वां दिन है जबकि एक्टिव केस कम हुए हैं। 17 सितंबर को 68235 थी। अब एक्टिव केस की संख्या 46385 रह गई है। अभी तक प्रदेश में कुल 22 हजार केस में कमी आई है। यूपी में मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट अब 87.35 प्रतिशत हो गया है।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 9500 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज अलीगंज 42 ,आशियाना 20, इंदिरा नगर 48, आलमबाग 25, ठाकुरगंज 15, तालकटोरा 11, गोमती नगर 47, हसनगंज10, मड़ियांव 26, रायबरेली रोड 29, सरोजनीनगर 10, जानकीपुरम 21, महानगर 28, चौक 26, चिनहट 27, विकासनगर 24,कैन्ट14 कृष्णनगर 10इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 414642  कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 362052 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 6029 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में प्रतिदिन के मृ़तकों की संख्या में भी कमी आई है। शनिवार को 159128 नमूनों की जांच की गई।

Total samples tested till date 10739169, Total samples tested over last 24 hours 159128, Total Positive till date 403101, Total Negative till date 10336068.

आज प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 52 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 3,930 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 52 और लोगों की मौत हो गई।

अयोध्या रूदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव समर्थकों में खुशी का माहौल। इससे पहले मंगलवार को उनकी एक जांच रिपोर्ट आई थी नेगेटिव अब शनिवार की कोविड जांच रिपोर्ट भी आई नेगेटिव। लगभग एक सप्ताह पूर्व ब्लड प्रेशर की दिक्कत के चलते जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे विधायक श्री यादव जहां उनकी पहली कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां लगातार उनकी दो कोरोना जांच की रिपोर्टें नेगेटिव पाई गई हैं उनके समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर खुशी की लहर है और अपने चहेते जनप्रतिनिधि को वे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर पुनः अपने बीच देखने के लिए आतुर हैं।