यूपी बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन होगी मॉनटरिंग
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनटरिंग हेतु राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन। कंट्रोल रूम में दोनों पालियों में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु मण्डल प्रभारी तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त। छात्र व अभिभावक सुझाव एवं शिकायत टोल फ्री नम्बर एवं सोशल मीडिया एकाउण्ट के माध्यम से दे सकते है। नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रथम बार प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु स्ट्रांग रूम स्थापित उत्तर पुस्तिकाओं में प्रथम बार लगेगा बार कोड एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो प्रथम बार जनपदों में सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकायें करायी जायेंगी उपलब्ध परिक्षार्थियों के लिए प्रथम बार वेबसाइट पर प्रमुख विषयों की विषयवार निर्देशिका व सुझाव अपलोड। प्रधानाचार्य व शिक्षक शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के साथ छात्रों को तनाव रहित एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा करायें। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं को सफलता की शुभकामनायें दी।
लखनऊ। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)-18 पार्क रोड में स्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षायें 16 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन बनाने हेतु ऑनलाइन मॉनटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगी। कंट्रोल रूम में दोनो पालियों में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु मण्डल प्रभारी तथा कंट्रोल रूम प्रभारी की व्यवस्था की गयी है।
UP बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकान नहीं खोली जाएगी। इसका पालन न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में शुचिता एवं पवित्रता रखने हेतु छात्रों व अभिभावक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में जन सामान्य के माध्यम से अपने सुझाव और शिकायते टोल फ्री नं0, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ का टोल फ्री नं0- 18001806607, 18001806608 तथा 0522-2237607 फैक्स व ई-मेल – upboardexam23@gmail.com, फेसबुक आई-डी- upboardexam2023 व ट्विटर आई-डी- @upboardexam23, व्हाट्सअप नं0- 9569790534 है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज का टोल फ्री नं0- 18001805310, 18001805312 है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा अवधि में गहनता से आनलाइन मॉनटरिंग तथा समीक्षा के दृष्टिगत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय नवीउल्लाह रोड लखनऊ परिसर में संचालित विद्या समीक्षा केन्द्र में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप वर्ष 2023 की नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में 02 सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिनके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी। परीक्षा हेतु 8753 केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। 521 सचल दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है। प्रत्येक जनपद में ऑनलाइन मॉनीटरिंग हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। बोर्ड परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं।
READ MORE- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य नागरिक अभिनंदन
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा हेतु नवीन व्यवस्थायें की गयी है, जिसमें परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रथम बार प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक कक्ष में प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु स्ट्राँग रूम स्थापित किया गया है तथा स्ट्राँग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी द्वार एवं खिड़कियों को सील कराया गया है। स्ट्रांग रूम से प्रश्न-पत्र की निकासी तथा उसके वितरण हेतु केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया गया है। उत्तरपुस्तिकाओं की शुचिता बनाये रखने के दृष्टिगत उत्तरपुस्तिकाओं पर प्रथम बार बार कोड तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद का ‘लोगो‘ लगाया गया है साथ ही प्रथम बार सभी जनपदों में ‘सिलाई युक्त‘ उत्तर-पुस्तिकाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में परीक्षार्थी किस प्रकार अच्छे अंक प्राप्त कर सकें इस हेतु प्रथम बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के विषय विषेशज्ञ द्वारा प्रमुख विषयों हेतु विषयवार निर्देशिका/सुझाव तैयार कराकर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराये गये हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रथम बार परिषद मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किये गये। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत हाईस्कूल में 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ओ0एम0आर0 शीट पर करायी जा रही है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु एस0टी0एफ0 एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एल0आई0यू0) को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि तक सक्रिय रखे जाने की व्यवस्था की गयी है।माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कहा है कि निर्विघ्न रूप से शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के साथ ही छात्रों को तनाव रहित एवं सहज वातावरण में परीक्षा कराये जाने हेतु कार्य करे। उन्होने बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनायें दी।
राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के उद्घाटन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ’’माध्यमिक प्रबोधन’’ के प्रथम अंक का विमोचन किया। पत्रिका जनसामान्य एवं विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिक्षकों के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगी।कार्यक्रम में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा वेदपति मिश्र, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक विष्णुकांत पाण्डेय, संयुक्त निदेशक (शिविर) भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल सुरेंद्र तिवारी, उप शिक्षा निदेशक शिविर विवेक नौटियाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन होगी मॉनटरिंग