192

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ मण्डल के सांसद व विधायकगणों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

उ0प्र0 देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य, टीम यू0पी0 को देश-विदेश के उद्योग जगत से 12 लाख करोड़ रु0 से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले

अलीगढ़ मण्डल के सभी जनप्रतिनिधिगण जनपदीय निवेशक सम्मेलन का नेतृत्व करें

सभी सांसद व विधायकगण द्वारा अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासीजन से संवाद एवं सम्पर्क स्थापित किया जाए, राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी प्रदान करें, अपने क्षेत्र के पोटेंशियल से अवगत करायें, निवेश के लिए प्रोत्साहित करें

‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ लक्ष्य की श्रृंखला में जनपद कासगंज और हाथरस में पी0पी0पी0 मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी

जनपद कासगंज के तीर्थ धाम सूकर क्षेत्र सोरों में पर्यटन विकास के लिए शासन स्तर से योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा

राज्य सरकार अलीगढ़ के हार्डवेयर उद्योग के संवर्धन हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही, ताला उद्योग को नई तकनीक से जोड़कर और बेहतर बनाया जाएगा
लखनऊ: 10 जनवरी, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर अलीगढ़ मण्डल (जनपद-अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस) के सांसद व विधायकगणों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी को क्षेत्रीय जनभावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात करते हुए बीते साढ़े पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी तक ‘यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस विशेष आयोजन के दृष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई ‘टीम यू0पी0’ को हर जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐतिहासिक होने जा रही है। वर्ष 2027 तक प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जनपदों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त किए हैं। ऐसा ही प्रयास अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदों में किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधिगण जनपदीय निवेशक सम्मेलन का नेतृत्व करें। हर जनपद में सम्भावनाएं हैं। सभी सांसद व विधायकगण द्वारा अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासीजन से संवाद एवं सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें। अपने क्षेत्र के पोटेंशियल से अवगत करायें और निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सांसद व विधायकगण जिला प्रशासन, औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यू0पी0 और मुख्यमंत्री कार्यालय का सहयोग लेते हुए प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस सम्बन्ध में स्थानीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आई0टी0आई0 में युवाओं के बीच परिचर्चा कराई जाए। जनप्रतिनिधिगण द्वारा इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सांसद व विधायकगण क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें। यह योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों को योगदान महत्वपूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाथरस की हींग और आयुर्वेदिक दवा उद्योग और एटा की कॉफी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। जनप्रतिनिधि के रूप में हमें अपनी इन खूबियों की ब्राण्डिंग करनी चाहिए। एटा जनपद में बनी घंटियां पूरी दुनिया के मठ-मंदिरों को गुंजायमान करती हैं। तकनीक के इस दौर में जबकि हम ऊर्जा संरक्षण के लिए संकल्पित हैं, तब हमें इस उद्योग को भी इस संकल्प से जोड़ना चाहिए। परम्परागत ईंधन के स्थान पर पी0एन0जी0 गैस को प्रोत्साहित किया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा इसमें सहयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तकनीकी क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है। सभी सांसद व विधायकगणों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए। केन्द्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगारपरक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए। जनता से सम्पर्क व संवाद बनाने में यह मंच अत्यन्त उपयोगी है।
प्रदेश में संचालित निराश्रित गौ आश्रय स्थलों में आज 09 लाख से अधिक गोवंश संरक्षित किये गए हैं। गोवंश पालन के इच्छुक किसानों को 900 रुपये प्रतिमाह प्रति गोवंश दिए जाने की योजना के भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सांसद व विधायकगण ऐसी योजनाओं में रुचि लेते हुए आमजन को इनसे जोड़ने का प्रयास करें। निराश्रित गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। हम विकास खण्ड स्तर पर बड़े गौ आश्रय स्थल भी तैयार करा रहे हैं। सांसद व विधायकगण को इस कार्य हेतु भूमि की उपलब्धता के लिए सहयोग करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ लक्ष्य की श्रृंखला में जनपद कासगंज और हाथरस में पी0पी0पी0 मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द जनपदवासियों को इसका लाभ मिलेगा। जनआकांक्षाओं के अनुरूप जनपद कासगंज के तीर्थ धाम सूकर क्षेत्र सोरों में पर्यटन विकास के लिए शासन स्तर से योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। इस पावन तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव और नगरों की स्वच्छता बिना जनसहभागिता के सफल नहीं होगी। जनप्रतिनिधिगण स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता की मुहिम में सहभागिता करें, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाएं। ‘अलीगढ़ स्मार्ट सिटी परियोजना’ के तहत जारी कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधिगण निरीक्षण करें। कोई भी कार्य अधोमानक न हो, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें। कोई समस्या हो, मुख्यमंत्री कार्यालय को बताएं, तत्काल कार्यवाही होगी। अलीगढ़ के हार्डवेयर उद्योग के संवर्धन के लिए राज्य सरकार योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। इसका सीधा लाभ व्यवसायियों को मिल रहा है। निर्यात बढ़ा है। नए बाजार मिले हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अनेक नए मौके बन रहे हैं। ताला उद्योग को नई तकनीक से जोड़कर और बेहतर बनाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को इसमें सहयोग करना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय बिजली बिल सब्सिडी का लाभ उपभोक्ता को जरूर मिले। सांसद और विधायक भी यह सुनिश्चित करायें की शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, राजस्व राज्य मंत्री श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, अलीगढ़ मण्डल के सांसद एवं विधायकगण, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।