Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 31 अक्टूबर को पेंशनर देशभर में ईपीएफओ ऑफिस पर करेंगें प्रदर्शन

31 अक्टूबर को पेंशनर देशभर में ईपीएफओ ऑफिस पर करेंगें प्रदर्शन

245

अजय सिंह

लखनऊ। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मध्य जोन उ प्र द्वारा पेंशनरों की विशाल सभा गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर बाराबंकी में आयोजित की गयी। सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से देश के 70 लाख पेंशनर आन्दोलन कर रहे हैं पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है इसलिए 31 अक्टूबर को दिल्ली में सीबीटी की बैठक के दौरान बड़ा प्रदर्शन होगा और देशभर में सभी ई पीएफओ कार्यालयों पर भी प्रदर्शन होगा। सभा में वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की माँग पूरी नहीं करती है तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों का लाखों पेंशनर बहिष्कार करेंगे।


सभी जिलों में संगठन के विस्तार और स्थानीय पेंशनरों को अधिक से अधिक संख्या में समिति से जोड़कर आन्दोलन को प्रभावी बनाया जाएगा ।सभा में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए। सभा को सर्व श्री राजशेखर नागर, राजीव भटनागर, पी के श्रीवास्तव, जय रूप सिंह परिहार, आर एन द्विवेदी, दिलीप पांडे, आर सी मिश्रा, शमसुल हासन सिद्दिकी, एस पी अवस्थी, सुभाष चौबे, राजेश तिवारी, सतीश अग्निहोत्री, ए पी शर्मा, ए पी सिंह, काशी प्रसाद जी, गिरेंद्र सिंह,देवराज त्रिपाठी, के के सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अशोक बाजपेई, नरेश राय,हरिश्चंद्र त्रिपाठी आदि अनेक पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।