संतकबीरनगर- सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा ने अनपढ़ को आईएएस से कहीं ऊंचा बताया है, यहां तक कह दिया, की एक अनपढ़ यानी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी देश चलाते है.
..अब पढ़ना लिखना और आईएस की पढ़ाई करना बेकार है, अब अंगूठा छाप बुद्धिमान नेता बनिये, तभी कल्याण होगा, क्योंकि एक अंगूठा छाप बुद्धिमान नेता पूरे देश को चला सकता है, एक अंगूठा छाप बुद्धिमान नेता के आगे 99% डीएम बेकार साबित होजाएंगे, क्योंकि एक आईएस आपके विधानसभा में घूम कर वो विकास नहीं कर पाएगा, जो एक कम पढ़ा लिखा बुद्धिमान नेता आपके क्षेत्र में विकास कर सकता है, क्योंकि नेता असली वही है जो हर गली मोहल्ले में जाने की हैसियत रखता है, चाहे वो पढ़ा लिखा हो, या फिर वो अंगूठा छाप ही क्यों ना हो.
..अरे जनाब यह दावा हमारा नहीं, बल्कि ये दावा किया है, अपना दल (एस) से शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने, दरअसल विधायक विनय वर्मा संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में पहुंचे थे, जहां स्वर्णकार समाज, औऱ व्यापारी समाज के लोगों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया, और स्वागत समारोह से विधायक जी इतने गदगद हो गए, कि विधायक जी ने बोलना शुरू किया तो बस बोलते चले गए, व्यापारी समाज और स्वर्णकार समाज के साथ खड़े रहने का संकल्प भी लिया, और कहा कि आप लोगों के लिए मेरी विधायकी भी न्योछावर है.
लेकिन विधायक ने एक अंगूठा छात्र नेता और पढ़े लिखे आईएस से बराबरी की तुलना कर डाली, और कहा कि बगैर पढ़ा लिखा व्यक्ति भी 99% डीएम से ज्यादा समझदार होता है। और बगैर पढ़े लिखे लोग भी देश चलाते हैं, अब कौन से देश में कौन सा अंगूठा छाप नेता देश चला रहा है, ये तो हमे नही मालूम, की विधायक जी किस देश के नेता या जिक्र कर रहे हैं। जो पूरा देश चला रहा, शायद विधायक जी यही कहना चाह रहे थे, कि पढ़े लिखो के साथ ही उन लोगों को भी आगे बढ़ाइए, जो कम पढ़े लिखे हैं, क्योंकि कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी बुद्धिमान होता है, और ऐसे लोग भी देश को चला सकते हैं। शायद विधायक जी यही समझाना चाह रहे थे, लेकिन बात आगे तक निकल गई, और लोग कानाफूसी करते रहे, कि आखिर वो कौन सा अंगूठा छाप नेता है, जो पूरे देश को चला रहा है, और हां अगर नाम पता चल जाए, तो बताइएगा जरूर, क्योंकि ऐसे बिरले नेता को हम भी सलाम करना चाहते हैं.
शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा ने अनपढ़ को आईएएस से ऊंचा बताया है. यहां तक कह दिया कि एक अनपढ़ यानी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी देश चला सकता है. विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अब पढ़ना-लिखना और आईएएस की पढ़ाई करना बेकार है. अंगूठा छाप बुद्धिमान नेता बनिये, तभी कल्याण होगा।विधायक ने कहा कि एक अंगूठा-छाप बुद्धिमान नेता पूरे देश को चला सकता है. उसके आगे 99% वाले डीएम बेकार साबित हो जाएंगे, क्योंकि एक आईएएस आपके विधानसभा में घूम कर वो विकास नहीं कर पाएगा, जो एक कम-पढ़ा लिखा बुद्धिमान नेता कर सकता है. विधायक ने कहा कि नेता वही है, जो हर गली-मोहल्ले में जाने की हैसियत रखता है. चाहे वो पढ़ा लिखा हो, या फिर वो अंगूठा छाप.