चीनी रिटेल काउन्टर आगन्तुकों को कर रहा है आकर्षित

217

गन्ना किसान संस्थान के ऑडिटोरियम में आने वाले आगन्तुकों को लुभा रहा है विभाग का चीनी विक्रय केन्द्र। ऑडिटोरियम में बुकिंग कराने वाले आयोजक भी परिसर स्थित चीनी विक्रय केन्द्र से हो रहे हैं लाभान्वित। गन्ना किसान संस्थान परिसर में स्थित चीनी रिटेल काउन्टर आगन्तुकों को कर रहा है आकर्षित। गन्ना किसान संस्थान परिसर में स्थित रिटेल काउन्टर से जनसामान्य को मिल रही है चीनी खरीदने की सुविधा। रिटेल काउन्टर पर अब तक 250 ग्राम 05 कि.ग्रा. एवं 50 कि.ग्रा. की पैकिंग्स को मिलाकर लगभग 3,408 कि.ग्रा. चीनी की बिक्री हो चुकी है। सहकारी चीनी मिलों में उत्पादित चीनी की विशिष्ट पहचान हो रही है स्थापित।

लखनऊ। प्रदेश के आयुक्त मन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि दूरदराज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक जो गन्ना किसान संस्थान की श्रोतृशाला (ऑडिटोरियम) में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं, उन्हें अब घर बैठे ऑडिटोरियम बुकिंग की सुविधा तो मिल ही रही हैं, साथ ही ऑडिटोरियम में बुकिंग कराने वाले आयोजक भी गन्ना किसान संस्थान परिसर स्थित चीनी रिटेल काउन्टर से लाभान्वित हो रहे हैं।

इस सबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए भूसरेड्डी ने बताया कि आयोजकों एवं जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत हॉल ही में गन्ना किसान संस्थान के ऑडिटोरियम की ऑनलाइन बुकिंग हेतु www.upgannasansthan.in पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। जिसके माध्यम से आयोजकों द्वारा घर बैठे ही ऑडिटोरियम की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।

गन्ना किसान संस्थान ऑडिटोरियम का हॉल ही में नवीनीकरण भी कराया गया है। गन्ना किसान संस्थान का सभागार डॉल्बी साउण्ड, मिक्सर, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, आटोमैटिक लाईटिंग एवं आधुनिक विद्युत उपकरणों की सुविधाओं से सुसज्जित है। गन्ना किसान संस्थान के मनोरम परिसर में आगन्तुकों के वाहनों के लिये पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

श्री भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों में उत्पादित चीनी की विशिष्ट पहचान स्थापित किये जाने के उद्देश्य से गन्ना किसान संस्थान परिसर में चीनी रिटेल काउन्टर खोला गया है, जो आयोजकों एवं आगन्तुकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। क्योंकि गन्ना किसान संस्थान में बुकिंग कराने वाले आयोजकों को लन्च एवं डिनर में मिठाईयां आदि तैयार कराने हेतु चीनी खरीदने के लिये कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजक एवं आगन्तुक अपने निजी प्रयोग के लिए भी परिसर स्थित रिटेल काउन्टर से चीनी खरीद रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह रिटेल काउन्टर प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:30 तक जनसामान्य के लिये खुला रहता है। रिटेल काउन्टर पर कार्यरत कार्मिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटेल काउन्टर पर अब तक 250 ग्राम 05 कि.ग्रा. एवं 50 कि.ग्रा. की पैकिंग्स को मिलाकर लगभग 3.408 कि. ग्रा. चीनी की बिक्री हो चुकी है। विक्रित चीनी से प्राप्त धनराशि की सहायता से सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सुविधा मिलेगी।