Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home अपराध तीन साल बाद फिर से मौत

तीन साल बाद फिर से मौत

199

तीन साल बाद फिर जूही खलवा पुल भर जाने से एक की डूबने से मौत।

अजय सिंह

कानपुर। गुरुवार देर रात भारी बारिश के बीच जूही खलवा पुल भर जाने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सुबह जब पानी कम हुआ तो लोगों ने शव देखा। सूचना पर पर पहुंची रायपुरवा थाने की पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है।एक युवक पानी का अंदाजा न मिल पाने पर डूब गया और उसकी मौत हो गई। लोगों ने शव देख पार्षद राकेश पासवान को सूचना दी। उन्होंने जानकारी कंट्रोल रूम पर दी। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। आसपास के लोगों की मदद से उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दे हर साल बारिश में जूही खलवा पुल भर जाता है, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है।पुल पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने करीब पांच वर्ष पहले संपवेल पंप बनावाया था, जिससे जलभराव की स्थिति होने पर मोटर चालू करा पानी निकाला जा सके, लेकिन पांच सालों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि वर्षा के दौरान पुल न भरा हो और आवागमन ठप न हुआ है। जलभराव के दौरान अक्सर डीसीएम, लोडर, कार पानी मे फंस जाती है। जूही खलवा पुल पर सितंबर 2019 में भी इसी तरह रात भर वर्षा हुई और पुल पर पानी भर गया था, जिसमें साइकिल सवार यशोदा नगर निवासी 60 वर्षीय पुरोहित राजकुमार तिवारी की डूबने से मौत हो गई थी।