गोरखपुर में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, आवागमन आसान हुआ, सुविधाएं बढ़ीं, आज गोरखपुर के पास सब कुछ है।पिछले पांच वर्ष में गोरखपुर की पूरी तस्वीर बदली।प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप गोरखपुर के प्रत्येक नागरिक ने विकास का संकल्प लिया और उसी संकल्प के साथ अपने आप को आगे बढ़ाया।केन्द्र और राज्य सरकार सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य कर रहीं, इसके अन्तर्गत सभी कार्यक्रम सहज ढंग से आगे बढ़ रहे। पहली बार स्ट्रीट वेण्डर्स के कल्याण के लिए योजना बनीनगर निगम, विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर स्ट्रीट वेण्डर्स के व्यवस्थित पुनर्वास का कार्य करे। 15 अगस्त, 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा, सभी लोग 13 से 15 अगस्त, 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने आवास पर तिरंगा फहराएं। विगत 05 वर्षों में गोरखपुर में संचालित विकास कार्यक्रमों के माध्यम से इस नगर ने विकास की लम्बी छलांग लगायी, आज गोरखपुर की सड़कें भी दिल्ली और मुम्बई जैसी।
आज गोरखपुर के प्रत्येक नौजवान और नागरिक के मन में विकास के प्रति एक नई लालसा पैदा हुई है। गोरखपुर का नौजवान जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां का नौजवान अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़कर एक नई प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप गोरखपुर के प्रत्येक नागरिक ने विकास का संकल्प लिया और उसी संकल्प के साथ अपने आप को आगे बढ़ाया। इसके फलस्वरूप वह स्वयं विकास की प्रक्रिया का लाभ प्राप्त कर रहा है। साथ ही, वर्तमान और भावी पीढ़ी को भी विकास का लाभ देने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। इसके अन्तर्गत सभी कार्यक्रम सहज ढंग से आगे बढ़ रहे हैं।गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो चुकी है। इस सेवा की सर्वत्र सराहना हो रही है। आज 10 नई इलेक्ट्रिक बसों का कैम्पियरंगज, पिपराइच, सहजनवां, चौरी-चौरा, पीपीगंज, कौड़ीराम के लिए शुभारम्भ किया जा रहा है। इन सभी स्थानों के लिए कनेक्टविटी जितनी अच्छी होगी, लोगों का आवागमन उतना ही आसान होगा। उतना ही लोगों के जीवन में सहजता और सरलता होगी और उनके कार्य उतनी ही तेजी के साथ होते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह सब तभी सम्भव होता है, जब हम सब विकास की सोच के साथ मिलकर कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की जिस प्रक्रिया के साथ हम जुड़े हैं, 05 वर्षों में उसने एक लम्बी दूरी तय की है। लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल रहे हैं, स्ट्रीट वेण्डर्स को पी0एम0 स्वनिधि योजना के माध्यम से व्यवस्थित पुनर्वास के साथ जोड़ने का कार्य हो रहा है। पहली बार स्ट्रीट वेण्डर्स के कल्याण के लिए योजना बनी है। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर स्ट्रीट वेण्डर्स के व्यवस्थित पुनर्वास का कार्य करे। स्ट्रीट वेण्डर्स के व्यवस्थित पुनर्वास से सड़कों से अतिक्रमण हटेगा। साथ ही, उनकी आजीविका पर कोई संकट नहीं आने पाएगा।
स्ट्रीट वेण्डर्स को बैंकों से ऋण दिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए, तो प्रदेश के लाखांे परिवार आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होंगे। शहर को सुन्दर बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। इसलिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यह अनेक बीमारियों का कारक बनती है। चौराहों के सौन्दर्यीकरण के साथ ही, सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 15 अगस्त, 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग 13 से 15 अगस्त, 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने आवास पर तिरंगा फहराएं।