त्योहारों के मौसम में साफ सफाई का ध्यान रखें-जिलाधिकारी

207

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आहुत की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि नगर निकायों के मोहल्लों/मस्जिदों के रास्तों की मरम्मत, चूना छिड़काव एवं साफ सफाई व्यवस्था, नलकूपों से जलापूर्ति/टैंकर आदि से पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट/प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराना, विभागीय सड़कों की मरम्मत, सम्बंधित विभागों/पशु पालकों से समन्वय कर जुलूसों व अन्य कार्यक्रमों के दौरान पशुओं को व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग मोहर्रम के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, चूना छिड़काव आदि विभागीय व्यवस्थायें कराये, विद्युत विभाग को मोहर्रम के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये, ढीले/लटके तारों को कसना एवं उन्हें ऊंचा कराना एवं मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराये।

उन्होंने वन विभाग को सड़कों/जुलूस मार्ग के पेड़ों की डालों की कटाई-छटाई कराये, स्वास्थ्य विभाग मोहर्रम के अवसर पर चिकित्सा व्यवस्था, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को मोहल्लों/मस्जिदों/जुलूस के मार्गो पर पड़ने वाली विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत तथा पुलिस विभाग को मोहर्रम के दौरान पुलिस की उपलब्धता/आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।बैठक में सिटी मजिस्टेªट सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी एस0के0 श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल, ई0ओ0 रूदौली, ई0ओ0 गोशाईगंज, नगर पंचायत बीकापुर, ए0ई0 पीडब्लूडी, एसडीओ वन विभाग आदि सम्बंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।