एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाया

260

लखनऊ। जानकीपुरम में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाया। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का रहने वाला परिवार में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाया जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में नलकूप विभाग में जेई शैलेंद्र अपनी पत्नी गीता व बेटी प्राची के साथ रहते थे।तीनो को मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहा डॉक्टरों ने म्रत घोसित कर दिया मरने वालो में जेई शैलेंद्र कुमार (45) पत्नी गीता (40) और बच्ची प्राची(17) की मौत जहर खाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं मौके पर जानकीपुरम पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद मृतक का एक बेटा भी है जो महाराष्ट्र में हैनलकूप विभाग में जेई के पद पर थे शैलेंद्र पैसे के लेनदेन में शैलेंद्र पर दबाव बनाया गया था मौके पर पहुंचे डीसीपी, एसीपी व दो थानों की फोर्स घटनास्थल से बरामद हुआ सुसाइड नोटसुसाइड नोट में कुछ लोगों को नाम समेत ठहराया जिम्मेदार।उधर एक परिवार में दो मौतों की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया है मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है लोग कई तरह के कयास लगाने लगे हैं पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते शैलेंद्र ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर जहर खाया है हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई बात सामने नहीं है कि आखिर परिवार ने एक साथ क्यों जहर खाया।