माह के चतुर्थ शनिवार को समाधान दिवस-जिलाधिकारी

131

अयोध्या। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसी क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने थाना कोतवाली नगर में जन समस्याओं को सुनकर संबंधित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना दिवस में भूमि विवाद संबंधी प्राप्त शिकायतों को मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा कृत कार्रवाई से उभय पक्षों को स्पष्ट रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए।