अयोध्या। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-03 में अयोध्या मण्डल के जनपदों की प्रतिभाग करने वाली इकाईयों की समस्याओं के समाधान हेतु कमिश्नरी सभागार में बैठक आहुत की गयी। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान मेसर्स भगवती विनियर पा० लिवफतेहपुर सरैया के 0.666 हेक्टेयर भूमि को धारा 80 के अन्तर्गत पंजीकरण कराने के लिए उप जिलाधिकारी सोहावल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये तथा इस फर्म के जल निकासी हेतु उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं इकाई को आपसी समन्वय से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये। मेसर्स यू०के० टेक्नोफूडस एण्ड बेबरेजज अमेठी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के समस्या के निस्तारण हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण अयोध्या मण्डल को निर्देशित किया गया कि वे अपने मुख्यालय से अनुश्रवण कर 30 जुलाई 2022 तक समस्या का समाधान कराया जाना सुनिश्चित करें तथा औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी अमेठी में 33/11 के0वी0 सब स्टेशन का निर्माण दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक सुनिश्चित किया जाय।
जी०वी०सी० 3 में प्रतिभाग करने वाली अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या की 12 इकाईयों, अम्बेडकरनगर की 5 इकाईयां, बाराबंकी की 44 इकाईयो, अमेठी की 20 इकाईयों एवं सुलतानपुर की 03 इकाईयां कुल 84 इकाईयों के सम्वन्ध मे इकाईवार प्रगति की समीक्षा की गयी तथा उठाई गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, ओ०डी०ओ०पी० मार्जिन मनी योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। मानक के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधको एवं उपायुक्त उद्योगों को निर्देशित किया गया। उन्होंने उपायुक्त उद्योगो को निर्देश दिये कि इन इकाईयों की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक माह जनपद स्तरीय आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्रस्तुत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग एच०पी०सिंह द्वारा किया गया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील गर्ग, उपायुक्त श्रम अनुराग मिश्रा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष सहाय पाठक, पाठक व सबिता भारती रंजन, सहायक आयुक्त उद्योग बाराबंकी शिवानी सिंह, पर्नीत कुमार सिंह अखिलेश कुमार अग्रवाल मण्डलीय अध्यक्ष आई.आई.ए. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आई.आई.ए. व अन्य सम्वन्धित विभागों के अधिकारियों व अन्य उद्यमीगण उपस्थित थे।