
लखनऊ, उप निदेशक ने मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय में विष्णु कुमार तिवारी की सेवानिवृत्त पर उन्हे स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उन्हे भावी जीवन के सुखमय हेतु शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि तिवारी जी ने लगभग 34 वर्ष संतोष जनक व सम्मान जनक सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए है तिवारी जी बहुत ही अनुभवी व्यक्ति है ऐसे अनुभवी व्यक्तियों के कार्यालय में होने से सभी सहयोगी कर्मचारियों को उसका लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि सेवा काल में रहते हुए सभी को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए।
सेवानिवृत्त के पश्चात व्यक्ति को अपने जोश व शक्ति के साथ अपनी दिृतीय पारी प्रारम्भ करनी चाहिए मनुष्य को अपने मन में हीन भावना नहीं लानी चाहिए व अपने आप को सीमित नहीं रखना चाहिए।अतुल मिश्रा ने कहा अपने आप को कहीं न कही व्यस्त रखना चाहिए। उन्होने कहा कि मै तिवारी जी की लम्बी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हॅूं तथा इनको आश्वासन देता हॅूं कि हम लोग उनके परिवार की तरह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रर्दशनी अधिकारी स्वाति सिंह, लेखाकार शशिकान्त शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार, कम्प्युटर आपरेटर मयंक तिवारी, हरिनारायण तिवारी सहित कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
























