Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति सरकार बनते ही कांट्रेक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करेगी आप-संजय सिंह

सरकार बनते ही कांट्रेक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करेगी आप-संजय सिंह

191
  • दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एतिहासिक फैसले को यूपी में भी किया जाएगा लागू ।
  • आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही यूपी की खुशहाली का एकमात्र विकल्प ।
  • आप की प्रदेश में सरकार बनने पर विभागों में रुकी भर्तियों को चालू करने के साथ कर्मचारियों के सभी हितलाभ दिलाएगी आप ।
  • यूपी में सरकार बनते ही कांट्रेक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करेगी आप ।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में AAP की सरकार बनेगी तो सरकारी विभागों में कांट्रेक्ट पर काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को रेगुलर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एतिहासिक फैसला लेते हुए जलबोर्ड में कर्मचारी को स्थायी किया है। कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेग्यूलर किया गया।


संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी कर्मचारियों की हितैशी है और हमेशा से कर्मचारियों के हित लाभ दिलाने में जुटी रहती है। उन्होंने कहा कि यूपी में भी कर्मचारियों की समस्याएं अनेक है। विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें कर्मचारियों की समस्याओं को समाप्त करने का अश्वासन दिया गया है। सरकारी विभागों में भर्तियों को भरने के साथ कर्मचारियों को मिलने वाले सारे लाभ दिलाने का भी आम आदमी पार्टी ने वादा किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में खुशहाली लाने के लिए आम आदमी पार्टी ही जनता के पास एक विकल्प है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक वोटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और प्रचंड बहुमत दिलाकर प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दिये जाने की अपील की है।