04 फरवरी को योगी करेंगे नामांकन

157

गोरखपुर। 04 फरवरी को CM योगी करेंगे नामांकन गृह मंत्री अमित शाह नामांकन में रहेंगे उपस्थित,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी नामांकन में मौजूद रहेंगे,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे शामिल,सदर सीट से CM योगी आदित्यनाथ करेंगे नामांकन।भाजपा ने अपने दोनों प्रमुख चेहरों के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं। योगी चार फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित पार्टी के तमाम अन्य नेता भी वहां उपस्थित रहेंगे।