सपा के अभय सिंह व भाजपा की आरती तिवारी समर्थक भिड़े

117

जय सिंह

अयोध्या के गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अभय सिंह व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों उम्मीदवारों के समर्थक गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के चौरे बाजार रामनगर में अचानक भिड़ गए। भाजपा के टिकट पर आरती तिवारी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अभय सिंह सपा के प्रत्याशी हैं। जबकि जेल में बंद निवर्तमान भाजपा विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। खब्बू व अभय की गिनती बाहुबलियों में की जाती है।

आरती तिवारी के समर्थक श्याम जी दुबे की फॉर्च्यूनर गाड़ी का साइड मिरर सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ा दिया। पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को खदेड़ कर अलग कर दिया। बता दे इससे पहले देर रात भी थाना महाराजगंज के कनकपुर के पास भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी। यहां दोनों पक्ष बाहुबली हैं। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों के बीच टकराहट से सियासी गलियारें में गर्माहट पैदा हो गई है। मंगलवार की देर रात कनकपुर गांव के पास अभय व खब्बू समर्थक आमने सामने हो गए।दोनो पक्षों में झड़प हुई ईंट पत्थर भी चले जिससे दोनों पक्षों के वाहनों के शीशे भी टूटे। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी।