Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का...

हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश

228

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आलम शेख

अयोध्या/भेलसर।  थाना पटरंगा पुलिस ने थाना क्षेत्रों में हाइवे पर चोरियों की घटनाओं में शामिल 5 को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उनके कब्जे से 31 गत्तों में कुल 1488 टैट्रा पैक कुल(267.840 लीटर)अवैध अंग्रेजी शराब और चार प्लास्टिक के गैलन में 160 लीटर डीज़ल व दो अदद तमंचा तथा 4 ज़िंदा कारतूस और एक इनोवा कार भी बरामद किए।जानकारी के अनुसार अंतर्जनपदीय गैंग जोकि हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से सामान व डीजल की चोरियां करते थे मुखबिर की सूचना पर गैंग के पांचों अभियुक्तों को थाना पटरंगा क्षेत्र के कुशहरी जंगल रानीमऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक और भी विभिन्न घटनाओं को कारित करने में शामिल हैं।पुलिस पूछताछ के दौरान उक्त युवकों ने आदित्य सिंह निवासी पूरे वैश्य थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी,गौरव उर्फ अमित दुबे निवासी जनपद अमेठी,अभय प्रताप सिंह व दो अन्य आरोपी रमसा जनपद अमेठी व बस्ती के रूप में अपनी पहचान बताई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।