सपा और आरएलडी की पहली लिस्ट जारी

253

लखनऊ। ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन’ युवा, किसान के विकास का मंत्र आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त! चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदलने गठबंधन के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।सपा और राष्ट्रीय लोकदल ने उम्द्वारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गंठबंधन ने कई ऐसे नेताओं को पार्टी का टिकट दिया है, जो पहले भी उसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालाकि कई सीटों पर नए उम्मीद्वारों को तरजीह दी गई है। आपको बता दें कि गठबंधन ने कुल 29 उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सपा और रालोद ने मिश्रित प्रत्याशी घोषित किए हैं, जानकारी के मुताबिक गठबंधन ने पहली सूची में 29 मुस्लिम नेताओं पर दांव खेला है।

प्रथम चरण के लिए कल से शुरू होंगे नामांकन । 58 विधानसभा सीटों के लिए होंगे नामांकन । पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटें । 21 जनवरी को नामांकन की अन्तिम तिथि । प्रत्याशी नामांकन को ऑनलाइन भी दाखिल कर सकते । सुविधा एप के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन । पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों मे 9 सीटें आरक्षित । नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 2 लोगों को अनुमति । कोरोना के चलते प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं ।



प्रथम चरण के 29 सीटों पर टिकट घोषित
घोषित 29 सीटों में 19 RLD,10 सपा को टिकट
साहिबाबाद से सपा के अमरपाल को टिकट
मोदीनगर से RLD से सुदेश शर्मा को टिकट
धौलाना से सपा से असलम चौधरी
हापुड़ से RLD से गजराज सिंह को टिकट
जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट
बुलंदशहर से RLD के हाजी यूनुस
स्याना से RLD से दिल नवाज खान
खैर से RLD से भगवती प्रसाद
कोल से सपा के सलमान सईद
अलीगढ़ से सपा से जफर आलम
कैराना से सपा से नाहिद हसन
शामली से RLD से प्रसन्न चौधरी
चरथावल से सपा से पंकज मलिक
पुरकाजी से RLD के अनिल कुमार
खतौली से RLD से राजपाल सैनी
नहटौर से RLD से मुंशीराम
किठौर से सपा से शाहिद मंजूर
मेरठ से सपा के रफीक अंसारी
बागपत से RLD के अहमद हमीद
लोनी गाजियाबाद से RLD से मदन भैय्या
सादाबाद से RLD के प्रदीप चौधरी
छाता से RLD के तेजपाल सिंह
गोवर्धन से RLD के प्रीतम सिंह
बलदेव से RLD की बबिता सिंह
आगरा कैंट से सपा के कुंवर सिंह
आगरा देहात से RLD के महेश जाटव
फतेहपुर सीकरी से RLD के ब्रजेश चाहर
खैरागढ़ से RLD के रौतान सिंह
बाह से सपा के मधुसूदन शर्मा को टिकट