व्यापारियों ने अपना खुला “मांग पत्र” किया जारी

142

प्रदेश में “ई कॉमर्स नीति” बनाने , “व्यापारी नीति आयोग” के गठन एवं “व्यापारी स्वास्थ्य बीमा” की मांग सहित 14 सूत्रीय “मांग पत्र” “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” ने जारी किया । व्यापारियों ने अपना खुला “मांग पत्र” जारी किया ।प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी सौंपेंगे, व्यापारी अपना “मांग पत्र” ।

लखनऊ। प्रदेश के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं जिस प्रकार से चुनाव में राजनीतिक दल अपनी तैयारी करते हैं ठीक उसी प्रकार से प्रदेश के व्यापारियों ने भी अपने मुद्दों को आगे बढ़ाते हुए अपनी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए मार्ग प्रशस्त करने की रणनीति बनाई है
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (संबद्ध कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स )ने प्रदेश के व्यापारियों से राय मशवरा कर अपना 14 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया

“उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश में “ई कॉमर्स नीति” बनाने एवं “व्यापारी नीति आयोग” के गठन एवं “व्यापारी स्वास्थ्य बीमा” की मांग सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में व्यापारियों की मांगों को शामिल किए जाने हेतु 14 सूत्रीय खुला “मांग पत्र” जारी किया.


खुला “मांग पत्र”जारी करने के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अब समय आ गया है कि प्रदेश की आगामी नई सरकार व्यापारियों की सभी समस्याओं का स्थाई समाधान करें ताकि व्यापारी भी अपने आप को उपेक्षित ना महसूस करें उन्होंने कहा इस चुनाव में व्यापारियों का वोट निर्णायक भूमिका निभाएगा उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में लघु ,छोटे ,मध्यम, बड़े मिलाकर एक करोड़ से अधिक व्यापारी हैं व्यापारियों के परिवार एवं उनके कर्मचारियों के परिवार को मिलाकर लगभग 4 करोड़ वोटों को प्रभावित करने की क्षमता व्यापारी समाज रखता है ।

उन्होंने कहा जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए उन्हें पूरा करने का गंभीर आश्वासन देगा व्यापारी समाज उसी राजनीतिक दल को जिताने में अपनी उर्जा लगाएंगे उन्होंने कहा व्यापारियों की उपेक्षा उन्नति के मार्ग में बाधक है उन्होंने कहा अब कि विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का वोट निर्णायक साबित होगा क्योंकि आदर्श व्यापार मंडल ने जाति धर्म की सोच से ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट देने का जागरूकता अभियान शुरू किया है और इस चुनाव में व्यापारी व्यापारी बनकर ही वोट देगा संजय गुप्ता ने कहा कि संगठन द्वारा सभी राजनीतिक दलों के लिए मीडिया के माध्यम से खुला मांग पत्र जारी किया गया है इसके बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को भी यह मांग पत्र सौंपा जाएगा

पत्रकार वार्ता एवं “मांग पत्र” जारी करने के कार्यक्रम के अवसर पर संगठन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल हसन, नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, नगर महामंत्री संजय त्रिवेदी, नगर महामंत्री विजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, डॉ साकेत चतुर्वेदी, मोहित कपूर ,जी एस चड्ढा, आनंद रस्तोगी, संजय कुमार गुप्ता सहित कई वरिष्ठ व्यापारी नेता मौजूद रहे।