पीड़ित किसान धरने पर बैठे

136

अजय सिंह

लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत फर्रुखाबाद चिल्लावां में किसानों के द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जमीनों के मुआवजे एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्व में प्रशासन से हुए समझौते को लागू करने के लिए किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।किसानों की जमीनों का अधिग्रहण एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बहुत समय पहले किया गया था जिसमें किसानों के मध्य समझौते में प्रशासन ने किसानों को उचित मुआवजा एवं पीड़ित किसानों को रहने व मकान बनाने के लिए प्लाट आवंटन की बात कही थी जो कि किसानों को आज तक प्राप्त नहीं हुआ है।वहीं किसानों के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को माला पुष्प अर्पण कर संविधान दिवस मनाया।कार्यक्रम में उपस्थित- जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), किसान नेता सोमेंद्र मौर्य, किसान नेता राम सिंह , संदीप मौर्य, प्रदीप, गौतम, आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व किसान साथी मौजूद रहे।