गौ माताओं को 56 भोग अर्पण

178

गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले की हुई प्रार्थना।

लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार सदर लखनऊ व लोक परमार्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला में गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर भगवान राधा कृष्ण व गौ माताओं के चरणों में यह प्राथना की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को रज माता का दर्जा प्रदान करे।कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार वैश्य ने बताया कि सबसे पहले सामूहिक हरिनाम कीर्तन किया गया तत्पश्चात गौ माताओं को 56 भोग अर्पण किया गया।


गौ माताओं के लिए 56 भोग में 12 तरह की मिठाई 10 तरह की सब्जी 7 तरह के मेवे 10 तरह की दाले 5 तरह के फल 8 प्रकार के अनाज गुड पूड़ी रोटी पराठा सहित कुल 56 प्रकार के भोग गौ माताओं को अर्पण किए गए।इस कार्यक्रम के बाद 16 लोगो को कामधेनु सम्मान से सम्मानित भी किया गया।इस कार्यक्रम में अशोक कुमार वैश्य ममता वैश्य सीमा वैश्य किरण वैश्य नीलम वैश्य कुसुम कृष्ण विजय लक्ष्मी वैशाली सुनीता नीतू रानी सुषमा संदीप वैश्य जय वैश्य आदि शामिल हुए।