रुदौली तहसील गेट पर बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

196

तहसील कार्यालय के सभी गेट पर बनेगा भव्य प्रवेश द्वार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रामराज

अयोध्या/भेलसर। तहसील कार्यालय रुदौली के सभी गेट पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।यह घोषणा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने की है।रुदौली बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी से विशेष वार्ता के बाद विधायक ने कहा कि तहसील रुदौली के सभी गेट पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने की तत्काल आवश्यकता है।जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।सभी औपचारिकताओं को पूरा करके शीघ्र ही प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया जाएगा।मुख्य रूप से तहसील रुदौली मे पहुंचने के लिए हाईवे से होकर व भेलसर रुदौली मार्ग से होकर प्रवेश किया जाता है।उक्त स्थानों पर भव्य प्रवेश द्वार बन जाने से अच्छा संदेश जाएगा।महाराजा रुद्रमल सिंह प्रवेश द्वार के भूमि पूजन के अवसर पर तहसील रुदौली के सभी गेट पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने की घोषणा विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी से विशेष वार्ता के बाद की।विधायक की इस घोषणा की मौजूद जनमानस ने सराहना करते हुए तालियां बजाकर स्वागत किया।