
प्रयागराज। थाना सरायममरेज पुलिस द्वारा 09 झाल छोटे बडे़ अवैध पटाखे व एक गत्ते में फूलझड़ी के साथ अभियुक्त सन्तोष केशरवानी पुत्र राम मुन्नर केसरवानी निवासी बंदी पट्टी थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज को दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।