Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जानें कहाँ होगा रोजगार मेले का आयोजन

जानें कहाँ होगा रोजगार मेले का आयोजन

297

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में वृहद मण्डलीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्रों की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग ले रही है। रोजगार मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आईटीआई, डिप्लोमा तथा बीटेक पास अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है, प्रतिभाग कर सकते है। इस रोजगार मेले से लगभग 4000 या इससे अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों की उपस्थिति होने की संभावना है।

रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए एवं कोविड 19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने के लिए उप जिला मजिस्टेªट सदर को रोजगार मेले में आवश्यक व्यवस्था कराने, क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कराने, संयुक्त निदेशक राजकीय आईटीआई को मेले में आये अतिथियों का स्वागत एवं आवश्यक व्यवस्था कराने, सहायक श्रमायुक्त को मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों के कार्यस्थल पर पंजीयन हेतु व्यवस्था करने, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई को रोजगार मेले में आये विभिन्न कम्पनियों के नियोजको को आवश्यक व्यवस्था एवं अपने कर्मचारियों की डियुटी लगाने, अपर नगर आयुक्त नगर निगम को बेरोजगार अश्रयर्थियों के पेयजल उपलब्ध कराना एवं कमरो को सेनेटाइज करना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या को रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों के दृष्टिगत कोविड 19 के अन्तर्गत डाक्टरों की एक टीम गठित कर आयोजन स्थल पर डियुटी लगाने के निर्देश दिये।