Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति पुरबिया यूथ आइकॉन समर सिंह सपा में शामिल

पुरबिया यूथ आइकॉन समर सिंह सपा में शामिल

282

समाजवादी पार्टी का मिशन 2022 के लिए बड़ा दांव,पुरबिया यूथ के आइकॉन समर सिंह को किया पार्टी में शामिल.

लखनऊ: पूर्वांचल के भोजपुरी गायक और यूथ आइकॉन समर सिंह का है जबरदस्त क्रेज़.क्षत्रिय बिरादरी से आने वाले सपा को समर सिंह के फैन फॉलोइंग और क्षत्रिय बिरादरी के युवाओं का मिलेगा बड़ा फायदा.पूर्वांचल से मुम्बई तक समर सिंह के फैन फॉलोइंग से सपा के मिशन 2022 की राह होगी आसान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज समर सिंह को पार्टी में शामिल कराया.