Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति शिक्षक सभा मेंअखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प

शिक्षक सभा मेंअखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प

296

 

समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार और अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए शिक्षकों सहित समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का निश्चय किया गया।

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो0 बी. पाण्डेय की अध्यक्षता में लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में आज हुई बैठक का संचालन महासचिव कुलदीप यादव ने किया। बैठक में सरकार बनने पर वित्तविहीन शिक्षकों की नियमावली बनाते हुए मानदेय देने की घोषणा और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर चर्चा की गई। एक प्रस्ताव पारित कर वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं नाकामियों का कड़े शब्दों में विरोध किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष जनार्दन यादव समदर्शी सहित सी.पी. गुप्ता, डाॅ0 आफताब आलम, सुरेश यादव, डाॅ0 संगीता, कौशल कुमार भदौड़ा, अर्जुन यादव, अजय कुमार, सुनील बाजपेयी, विनोद सिंह, डाॅ0 तरून कुमार, चन्द्रिका यादव, नवनीत यादव, महफूज अहमद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।