Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की अधिसूचना जारी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की अधिसूचना जारी

212

लखनऊ। जिला मैजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने बताया कि होली के पर्व पर लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 29 मार्च 2021 को समस्त आबकारी अनुज्ञापनों यथा थोक एवं फुटकर देशी शराब/विदेशी मदिरा/बियर/माॅडल शाॅप/भांग/ताड़ी/बार अनुज्ञापन/बाॅण्ड/सैन्य कैन्टीन/एफ0एल0-49/एफ0एल0-16 व 17 आदि के अन्तर्गत मादक पदार्थों की बिक्री पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की अधिसूचना जारी-:

लखनऊ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) लखननऊ बिपिन कुमार मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दी गयी है, जिसमें जनपद लखनऊ में द्वितीय चरण में मतदान होना है।

जिसका विवरण निम्न है-:

नामांकन का दिनांक व समय- 07 अप्रैल 2021 से 08 अपै्रल 2021 (पूर्वाहन 08ः00 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक), नामांकन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय- 09 अपै्रल 2021 से 10 अपै्रल 2021 (पूर्वाहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनंाक व समय 11 अपै्रल 2021 (पूर्वाहन 08ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय- 11 अपै्रल 2021 (अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक व समय- 19 अपै्रल 2021 (सोमवार) (पूर्वाहन 07ः00 बजे से अपराहन 06ः00 बजे तक) मतगणना का दिनांक व समय- 02 मई 2021 (पूर्वाहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)। उक्त निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर कक्ष संख्या 57, द्वितीय तल कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसके नम्बर निम्नवत् है