Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

281

अयोध्या, पूराबाजार थाना महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पूरा बाजार के राजा दशरथ समाधि स्थल पूरा बाजार के पास सरजू नदी में आई बाढ़ के पानी में युवक डूबने मौत हो गई। मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे अवनीश पुत्र ओंकार उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भटासा थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद का सरजू में आई बाढ़ के पानी में स्नान करते समय राजा दशरथ समाधि स्थल के पास गहरे पानी में डूब गया उसके साथियों ने बताया कि हम लोग पूरा बाजार में मनीष बेकरी पर काम करते हैं, सुबह लगभग 10:11 के बीच दशरथ समाधि स्थल देखने आए तो अवनश नदी के पानी में स्नान करने की जिद करने लगा हम लोगो के मना करने के बाद भी वह पानी में कूद गया और डूबने लगा जब हम लोगों ने चीख-पुकार की तो स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही वह पानी में डूब चुका था।

     चौकी प्रभारी पूराबाजार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा किया जा रहा है पानी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है  काफी खोजने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे लाभ मिला इसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।