Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या 227 जवानों ने लिया देश की रक्षा का संकल्प

227 जवानों ने लिया देश की रक्षा का संकल्प

171

अयोध्या। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर में ट्रेनिंग पूरी कर 227 जवानों ने लिया देश की रक्षा का संकल्प। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर फैजाबाद में 20 मार्च 2021 को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात 227 रंगरुट्स पास आऊट हुए हैं। मेजर जरनल आई एम लाम्बा, जी0 ओ0 सी0, पूर्वी यू पी और एम पी सब एरिया साहब ने परेड की सलामी ली। अपने 34 सप्ताह का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने के पश्चात रंगरुटों ने मातृभूमि की सेवा और रक्षा करने की शपथ ली।

नौजवानों के कदमों की थाप के साथ डोगरा रेजिमेन्ट के मिलिट्री बैन्ड ने अपनी मधुर धुन की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। ट्रेनिंग के दौरान उत्कृश्ट प्रर्दशन करने वाले रंगरूटों को मैडल प्रदान किये गये। ओवर ऑल बेस्ट रंगरुट का पुरूस्कार रंगरुट टेक चंद को प्रदान किया गया। बेस्ट इन एकेडमिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रंगरुट प्रिंस, बेस्ट इन इंडोरेंस मे रंगरुट अनमोल ठाकुर, बेस्ट इन वेपन फायरिंग मे रंगरुट कौशल ठाकुर, ड्रिल मे रंगरुट युगल किशोर, बेस्ट इन स्पोर्टस में रंगरुट हेमराज तथा बेस्ट इन पी टी में रंगरुट विशाल को मेडल प्रदान किये गये।

मेजर जरनल आई एम लाम्बा, जे0 ओ0सी0, पूर्वी यू पी और एम पी सब एरिया ने आला दर्जे की ड्रिल व उच्चकोटि के टर्नआऊट के लिये जवानों को शाबाशी दी। परेड का निरीक्षण करने के पश्चात परेड को सम्बोधित करते हुए मेजर जरनल आई एम लाम्बा, जी0ओ0सी0, पूर्वी यू पी और एम पी सब एरिया ने कहा कि वर्तमान समय मे देश की परिस्थितियाँ चुनौतिपूर्ण है। ऐसे में देश को आप जैसे होनहार सैनिकों की जरूरत है। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि पास आउट हुए जवान अपनी यूनिट मे पहुंचकर यहाँ सीखे हुनर का सदुपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।

उन्होनें सभी रंगरुटों को संकल्प लेने के लिये कहा कि हमेशा भारतीय सेना की सर्वोतम सैनिक परंम्परा को बनाये रखना है और रेजिमेन्ट का आदर्श वाक्य कर्तव्यमन्वात्मा अर्थात स्वंय से पूर्व कर्तव्य को अपना मार्ग दर्शन बनाना है। इस अवसर पर डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के मिलिट्री बैण्ड ने मधुर धुनें बजाकर सबको आनन्दित किया। बड़ी तादात में दर्शकों ने इस रोमांचकारी दृश्य को अपने स्मृति पटल पर अंकित किया और स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से बार-बार गूंजता रहा।