Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश चार साल बेमिशाल के तहत व्यापार मिशन गोष्ठी

चार साल बेमिशाल के तहत व्यापार मिशन गोष्ठी

197

नगर पालिका प्रागंण में चार साल बेमिशाल के तहत ब्यापार मिशन गोष्ठी के आयोजन में जिलाधिकारी व विधायक सदर ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की अध्यक्षता में नगर पालिका महराजगंज के प्रागंण में चार साल बेमिशाल के तहत मिशन ब्यापारी कल्याण की गोष्ठी का आयोजन नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में किया गया।


चार साल बेमिशाल में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत 46 योजना में कार्य किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता में महराजगंज को प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है।


जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि जिले में कौशल विकास के अन्तर्गत युवाओ को आत्म निर्भर होने के लिए विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर उन्हे टेण्ड किया जा रहा है मिशन ब्यापारी और मिशन कल्याणकारी योजना में ओ डी ओ पी कास्ट फर्निचर उद्योग का कार्य मिला है । इसके लिए डी एफ ओ वन विभाग से सम्पर्क कर फर्निचर उद्योग लगा सकते है आपके हर कदम में सरकार सहयोग प्रदान कर रही है । इस कार्य को कर पूरा लाभ ले तथा अपने जीवन को आत्म निर्भर होकर अपने जीवन को सफल बनाये ।

रेडी ठेला से ब्यापार हेतु प्रधान मंत्री स्वनिधि में 10 हजार रू की लोन बैंक द्वारा दिया जा रहा है जिसमें समय से जमा करने पर दो हजार की छूट है । 100 ब्यक्तियों को लोन मिल चुका तथा 3500 आवेदन स्वीकृति में है । प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास दिये जा रहे है इसके लिए अपनी जमीन व 3लाख की आय तक के ब्यक्ति पात्र होगें ।

आसरा आवास भी तैयार है जिसमें पात्र ब्यक्तियो को लाटरी सिस्टम से दिया जायेगा । पात्र ब्यक्ति आवेदन कर सकते है । मुद्रा लोन में खादी ग्रामोद्योग,प्रधान मंत्री उद्यमी से भी लोन बैक से करा सकते । स्वच्छता एंव स्वस्थता की परिकल्पना में सफाई कर्मियो की प्रशंसा की तथा महराजगंज की स्वच्छता का श्रेय सफाई कर्मियो को दिया । उन्होने स्वच्छता के प्रति आशा ब्यक्त किया कि पूरा शहर स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा।


इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी । इस अवसर पर अपर एसडीएम/प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।अन्त में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।