Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या टैक्सी चालकों राम मंदिर के लिए निधि समर्पित कर पेश की मिसाल

टैक्सी चालकों राम मंदिर के लिए निधि समर्पित कर पेश की मिसाल

193

रूदौली के टैक्सी चालकों राम मंदिर के लिए निधि समर्पित कर पेश की मिसाल,अभियान प्रमुख आशीष शर्मा को सौंपी समर्पण राशि।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रूदौली के टैक्सी चालकों ने एक अनूठी मिसाल पेश की।चालक संघ में शामिल हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के चालकों ने स्वेच्छा से रूदौली नगर के अभियान प्रमुख आशीष शर्मा को अपनी समर्पण राशि सौंपी। चालक संघ के अध्यक्ष हरिकेश शर्मा ने कहा कि राम सबके हैं सब राम के हैं तो उनके मंदिर निर्माण के लिए हम सब चालक परिवार के हिन्दू मुस्लिम सभी साथी अपना छोटा सा योगदान कर रहे हैं।

अभियान प्रमुख आशीष शर्मा ने चालक संघ के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान राम ने अपने जीवन में ऊंच नीच जात पात का भेदभाव मिटा कर सबको साथ लेकर चले।इस सामूहिक निधि समर्पण में चालक संघ के मो0 उस्मान,मो0 अमन खान,मो0 अनीस,मो0 लईक,मो0 मुस्तकीम,मो0 सफीक,सुनील,संजय,विजय यादव,दुर्गेश मौर्य,आनंद पांडेय,श्याम जी,संजू सहित अन्य चालक सम्मिलित रहे।इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्रमुख पंकज शर्मा,अतुल पांडेय,रोशन पाण्डेय,आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।