Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रूदौली क्रिकेट लीग का उद्घाटन

रूदौली क्रिकेट लीग का उद्घाटन

206

पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया रूदौली क्रिकेट लीग का उद्घाटन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) – पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने रूदौली क्रिकेट लीग मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रूदौली के छोटी राना के मैदान में आयोजित किर्केट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व रुदौली ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता ने सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उसके बाद किर्केट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने आयोजन मंडल के राशिद मजीद,शुभम यादव,अनस खान व रवि पंडित सहित पूरी कमेटी को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते है।क्रिकेट के मैदान पर सारे खिलाड़ी बिना किसी भेदभाव के टीम भावना के साथ विजय के लिए खेलते हैं तो इससे उनका मानसिक विकास भी होता है।इस अवसर पर उनके साथ युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा,अशोक राय,पूर्व प्रधान राम सागर यादव सहित तमाम दर्शक व ग्रामीण उपस्थित रहे।