लखनऊ, अपर जिलाधिकारी(नगर-पूर्वी) लखनऊ के0पी0 सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के कार्यक्रमों के सम्बनध में दिनांक 28 जुलाई 2020 को हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजरोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंट कर सम्मानित किये जाने की व्यवस्था की जायेगी, उन्होंने प्रभारी अधिकारी नजारत को निर्देश देते हुये कहा कि वे नगर मैजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी, प्रभारी अधिकारी-जे0आर0के0 से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची प्राप्त कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे, समस्त उपजिलाधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र में निवास करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कलेक्ट्रेट लाने व कार्यक्रम के पश्चात उन्हें उनके निवास तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होंने उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा को निर्देश दिये है कि यह सुनिश्चित करा ले कि सभी इलेक्ट्रानिक व हैण्ड सायरन क्रियाशील रहे जो सायरन क्रियाशील न हो उन्हें दिनांक 05 अगस्त तक ठीक करा लिया जाये तथा स्वतंत्रता दिवस पर इनका प्रयोग किया जाये।
उन्होंने बताया कि तद्नुसार व्यवस्था कराते हुए दिनांक 05 अगस्त 2020 तक सभी यथावश्यक प्रबन्ध पूरे कर लिये जायें तथा अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराया जाए।