Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश covid-19 का आर टी पी सी आर टेस्ट जरुरी

covid-19 का आर टी पी सी आर टेस्ट जरुरी

189

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के प्रारंभ के पूर्व ही सभी सदस्यों सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का covid-19 का आर टी पी सी आर टेस्ट कराने हेतु प्रमुख सचिव विधानसभा को निर्देशित किया जिस पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने सीएमओ के वार्ता कर गठित टीम द्वारा क्रम के अनुसार आज से विधान भवन के अपना दल ( यस) कार्यालय हाल मे प्रारंभ किया गया।

सदस्यों के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी निर्धारित क्रम के हिसाब से अपना अपना टेस्ट कराया । यहां टेस्ट चरणबद्ध तरीके से 14फरवरी से प्रारंभ हुआ जो 16 फरवरी को संपन्न होगा ।अध्यक्ष विधानसभा ने सदस्यों सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है जिससे बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण विधानसभा के सत्र आयोजन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।श्री दीक्षित ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि जीवन की कामना की है ।