Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या आवारा पशु से टकराई कार,चार घायल

आवारा पशु से टकराई कार,चार घायल

257

– अब्दुल जब्बार
अयोध्या, भेलसर रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे आवारा पशुओं से टकराकर कार सवार चार लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे कार सवार जैसे ही नवीन मंडी रूदौली के पास पहुंचे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे आवारा पशुओं से जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस व पीआरवी डायल 112 पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी रतनलाल शर्मा ने बताया कि लखनऊ से नवाबगंज गोंडा अपने घर जा रहे कार संख्या यूके 07 एयू 3322 के सवार नवीन मंडी के पास रोड पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गए।जिसमें हिमांशु,रमेश सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रूदौली भेजा गया।