मुख्यमंत्री ने किया सिंचाई एवं जल संसाधन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

131

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जल शक्ति अभियान अन्तर्गत सिचांई एंव जल संसाधन विभाग से बाढ नियत्रण व नदियों से नहरो को निकालकर पानी को सिचाई के कार्य में प्रयोग करने हेतु वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से यू0पी0में 170 परियोजनाओं का शिलान्यास व 146 परियोनाओ का लोकापर्ण के साथ जनपद महराजगंज के 9 परियोजनाओं का शिलान्यास व 27 परियोजनाओ का लोकापर्ण किया गया। शिलान्यास 9 परियोजनाओ की लागत 47 करोड तथा 27 लोकापर्ण परियोजनाओ की लागत 83 करोड है।

एन0आई0सी0 में लोकापर्ण,बाढ से बचाव में किये गये कार्यो व बाढ क्षेत्र से आने वाले किसान योगेन्द्र साहानी से वार्ता भी किया तथा बाढ बचाव में किये गये कार्यो की जानकारी भी ली। एन0आई0सी0 में कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार,पनियरा विद्यायक ज्ञानेन्द्र सिंह,सदर विद्यायक जयमंगल कन्नौजिया से भी वार्ता कर बाढ नियत्रण में बन्धो की मरम्मत व बाढ से होने वाले जनधन के प्रति सर्तक रह कर कार्य हेतु निर्देशित किया गया । उन्होने कहा कि जन प्रतिनिध व प्रशासन एंव विभागीय अधिकारियो के साथ समय समय पर बैठक कर कार्य योजनाओ को मूर्त रूप से समय पूर्व पूरा कराने में पहल करें।

उन्होने कहा कि परियोजना स्थल का निरीक्षण करे,और गुणवक्ता व मानक का विशेष ध्यान देने हेतु जोर दिया । उन्होने यह भी कहा कि बाढ आने के पश्चात नदियों की ड्रेसिग में बालू निकलता है जिसका स्थानीय स्तर पर बालू को टेण्डर के माध्यम से बालू को हटाया जाय,जिससे लोगो को बालू मिलने में आसानी होगी तथा बिभाग को धनराशि प्राप्त होगी। प्रशासन को भी रायल्टी मिलेगी । इस धनराशि से विकास में सहूलियत होगी।उक्त अवसर पर राजू कपिल अधिशासी अभियन्ता सिचांई खण्ड द्वितीय,मो0खालिद व सुनिल शाही सहायक अभियन्ता,विनोद कुमार वर्मा अधिशासी अभियन्ता प्रथम उपस्थित रहे।