मैनपुरी /बुधवार को फ्रांस से पांच राफेल विमान अंबाला पहुंच गए। इन्हें लेकर आने वालों में मैनुपरी के देवपुरा निवासी स्क्वाड्रन लीडर दीपक चौहान भी शामिल हैं। राफेल को लेकर लोग जितना उत्साहित हैं, उतना ही उत्साह मैनपुरी के लाल द्वारा इसे लेकर आने पर भी है। परिवार में सभी उत्साहित हैं। मैनपुरी शहर के देवपुरा निवासी स्क्वाड्रन लीडर दीपक चौहान के पिता दुखहरण सिंह चौहान ने इस बात पर खुशी जाहिर की है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि इस फाइटर जेट की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की गई है। राफेल को अफगानिस्तान, लीबिया, माली और इराक में इस्तेमाल किया जा चुका है और अब इसे हिन्दुस्तान भी इस्तेमाल करेगा।
राफेल के भारत आने पर पीएम मोदी का ट्वीट- स्वागतम्, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस से पांच लड़ाकू राफेल विमानों के देश की धरती पर उतरने का स्वागत करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर न कोई पुण्य है, न कोई व्रत है और न ही कोई यज्ञ है। माेदी ने ट्विटर पर एक संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख किया और राफेल विमानों का भारत की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,“ राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्… स्वागतम्! हैसटैग राफेल इन इंडिया।” गौरतलब है कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों में से पहली खेप के पांच विमान आज अंबाला स्थित वायुसेना एयरबेस पर पहुंचे।