पूर्व विधायक विनोद मणि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

150

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – किसानों के आंसुओं की परवाह न करने वाली सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं 170 किसानों की आंदोलन के दौरान मौत पर गलत बयान करने वाले प्रधानमंत्री के बातों से पूरा देश स्तब्ध और हैरान है उक्त बातें अपने आवास पर आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद मणि ने व्यक्त किया दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में फरेंदा में किसान पंचायत का आयोजन कर पूर्व विधायक ने आंदोलन को अपना समर्थन किया पूर्व विधायक द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को तीन बिंदुओं को लेकर उप जिला अधिकारी के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया ज्ञापन में मुख्य मांगे देश की सरकार द्वारा लाए गए किसानों के समर्थन में तीनों बिलों को वापस करने डीजल व पेट्रोल एवं गैस के ऐतिहासिक मूल्यवृद्धि को वापस लिया जाए तीसरा बिंदु फरेंदा तहसील के बृजमनगंज ब्लॉक एवं धानी ब्लॉक में बाढ़ पीड़ितों को अविलंब मुआवजा दिया जाए कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव गुरु शरण यादव दिलीप शुक्ला बाबर अहमद मदन गोपाल यादव गंगा यादव आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राम नारायण चौरसिया ने किया कार्यक्रम में प्रभाकर उपाध्याय देवेंद्र पांडेय अविनाश उपाध्याय वही राजेश राय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा के रैली में हुए शामिल जैसे योगेंद्र पांडे बंटी पांडे पार्ले चंद्रशेखर सुरेश गुप्ता संदीप शर्मा राजेश राय लाल बहादुर श्रीवास्तव प्रकाश जयसवाल गौरी शंकर मालवी रविंद्र मिश्रा शाश्वत मणि शफीक अहमद दिलीप त्रिपाठी शेषमणि यादव राम लॉर्ड चौरसिया निजामुद्दीन शिवसागर यादव सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.