अब्दुल जब्बार
अयोध्या, भेलसर रुदौली क्षेत्र में वीकेंड लॉक डाउन पर शनिवार को सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।दवा की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रही।लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर चेकिंग व गश्त करती रही।शनिवार को वीकेंड लॉक डाउन पर रुदौली शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।दवा की दुकानों के अलावा सभी दुकानों के शटर गिरे रहे।इक्का दुक्का शब्जी व फ़ल के ठेले दिखे।एसएसपी आशिष तिवारी के निर्देश पर कोतवाल विश्वनाथ यादव,चौकी इंचार्ज किला बीडी पाण्डेय,चौकी इंचार्ज नयागंज वीरेन्द्र पाल,सुजागंज चौकी इंचार्ज सुधाकर यदव सहित भेलसर चौकी प्रभारी रतन लाल शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के शहर व ग्रामीण इलाकों का भर्मण कर व चेकिंग अभियान चलाकर लॉक डाउन का पालन कराया।
भेलसर स्थित मिष्ठान भंडार की दुकान पर की गई कार्यवाही-
वीकेंड लॉकडाउन पर शनिवार को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए भेलसर चौराहे पर स्थित चल रही मिष्ठान भंडार की दुकान पर प्रशासन द्वारा कार्यवही कर दुकान को बंद करवा दिया गया है।चौकी इंचार्ज भेलसर रतन लाल शर्मा ने बताया कि अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर स्थित माँ वैष्णो मिष्ठान भंडार की दुकान पर कर्मचारी बिना मास्क लगाए कार्य कर रहे थे जिनसे जुर्माना वसूला गया है तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान को बंद करवा दिया गया है।