Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये जिलाधिकारी ने बाटे कम्बल

कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये जिलाधिकारी ने बाटे कम्बल

170

जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये कल रात्रि में गरीबों एवं असहायों को किया कम्बल का वितरण।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये चिलबिला ओवर ब्रिज के पास रह रहे गरीबए असहाय एवं वृद्धजनों को कल रात्रि में कम्बल का वितरण किया जिससे वे अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड से बचा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्य ने भी लोगों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल प्राप्त कर महिलाओंए बच्चों एवं वृद्धजनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।