
अयोध्या। आज सर्किट हाउस अयोध्या में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने “विकसित भारत ’’जी राम जी“ योजना की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने योजना की आवश्यकता, उद्देश्य और इसके दूरगामी प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामीण भारत का मजबूत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इससे ग्रामीण मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, जिससे पलायन पर भी अंकुश लगेगा। जी राम जी योजना ग्रामीण भारत को नई दिशा देगा:सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार इस योजना पर लगभग 97 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह राशि गांवों के समग्र विकास में उपयोग की जाएगी। योजना के तहत जल संरक्षण, कृषि संबंधी कार्य और पक्के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण आधारभूत संरचना मजबूत होगी और गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। “विकसित भारत ’’जी राम जी“ योजना को आधुनिक ए0आई0 तकनीक से जोड़ा गया है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी और भुगतान प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में शून्य प्रतिशत लीकेज होगी, जिससे हर लाभार्थी तक सीधा लाभ पहुंचेगा। इस योजना का करोड़ों लोगों को लाभ प्राप्त होगा। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।
कृषि मंत्री जी ने कहा कि विकसित भारत ’’जी राम जी“ योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और इसके माध्यम से गांवों की तस्वीर बदलेगी। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, विधायक मिल्कीपुर चंद्रभानु पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष राम सिंह पटेल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी आसाराम निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जे.पी. सेन, जिला महामंत्री बीजेपी/जी-राम-जी के जिला संयोजक राधेश्याम त्यागी सहित सत्ताधारी दल के लोग उपस्थित रहे। जी राम जी योजना ग्रामीण भारत को नई दिशा देगा:सूर्य प्रताप शाही
























