
लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी…जहाँ डॉक्टर ज़िंदगी बचाने की शपथ लेते हैं… वहीं एक महिला डॉक्टर को इतना प्रताड़ित किया गया आरोप—सीनियर डॉक्टर ने प्यार का जाल बिछाया, शादी छुपाई… फिर धर्मांतरण का दबाव—-जब लड़की ने मना किया— तो शुरू हुई प्रताड़ना… ब्लैकमेल… मानसिक शोषण—–17 दिसंबर—दवा की ओवरडोज! ICU में जिंदगी और मौत की जंग!—-मामला फूटा—CM योगी ने खुद फोन किया, कहा: कोई दोषी नहीं बचेगा!—जांच रिपोर्ट आई— आरोपी डॉक्टर सस्पेंड! FIR दर्ज! एंट्री बैन!—-महिला आयोग आगबबूला— “ये लव जिहाद है, सख्त कार्रवाई होगी!” कि उसने दवा की ओवरडोज लेकर जान देने की कोशिश कर ली! और अब सवाल ये है— क्या ये सिर्फ एक निजी रिश्ता था? या KGMU के अंदर चल रहा था धर्मांतरण का संगठित खेल? KGMU में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा!
लखनऊ से आई ये खबर सिर्फ एक मेडिकल यूनिवर्सिटी का मामला नहीं है, बल्कि महिला सुरक्षा, कैंपस सेफ्टी और लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दे पर देश को झकझोर देने वाली है। KGMU की महिला डॉक्टर के साथ लव जिहाद के आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। उसके विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई। सोमवार देर शाम योगी ने लेडी डॉक्टर को फोन किया। पूरा मामला समझा। पीड़ित डॉक्टर ने सीएम को बताया कि आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक KGMU में गैंग बनाकर धर्मांतरण करा रहा है। इस पर योगी ने कहा- निष्पक्ष जांच होगी। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार ने पूरे मामले की KGMU से रिपोर्ट तलब की है। महिला डॉक्टर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सिपाही तैनात कर दिया गया है। जांच के लिए ‘सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस एक्ट’ के तहत गठित विशाखा कमेटी ने KGMU प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी। ‘Sexual Harassment of Women at Workplace Act’ के तहत गठित विशाखा कमेटी ने पीड़िता और आरोपी—दोनों के बयान दर्ज किए—-शुरुआती जांच में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सबूत मिलने की बात सामने आई। उसके आधार पर आरोपी डॉक्टर सस्पेंड किया गया।
पीड़ित डॉक्टर KGMU से एमडी पैथोलॉजी कर रही है। जबकि आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन सीनियर है। वह KGMU से ही एमडी पैथोलॉजी थर्ड ईयर कर रहा है। रमीजुद्दीन उत्तराखंड जबकि पीड़ित पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। शुरुआती जांच में आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन के खिलाफ सबूत मिलने की बात सामने आई है। 17 दिसंबर को पीड़ित डॉक्टर ने कमरे में दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या की कोशिश की थी। उन्हें KGMU के आईसीयू एडमिट कराया गया था। पीड़ित के परिवार वाले जब लखनऊ पहुंचे तो 19 दिसंबर को यह पूरा मामला सामने आया था। परिवार का यह भी कहना है कि आरोपी डॉक्टर रमीज ने इसी साल फरवरी में दूसरी हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
पीड़ित ने सोमवार को KGMU के विशाखा कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा है। पीड़ित ने कहा-आरोपी डॉक्टर गैंग बनाकर धर्मांतरण करा रहा है। इधर, सोमवार को पीड़ित लखनऊ में अपने डॉक्टर पिता के साथ महिला आयोग के ऑफिस पहुंचीं। यहां उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित ने कहा- “मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया। मैं डरी हुई हूं।” आपबीती लाइव अपडेट्स पढ़ें उन्होंने कहा- मै लव जिहादिया को आगाह करती हूं कि सुधर जाओ, वरना तुम सबको चुन-चुनकर राख का ढेर कर दिया जाएगा। सोमवार को ही आरोपी डॉक्टर जांच कमेटी के सामने पेश हुआ। पहले वह आने से कतराता रहा। जब पेश होने को कहा गया तो डॉक्टर ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगी, लेकिन कमेटी ने इनकार कर दिया। इसके बाद दोपहर में वह अपने रेजिडेंट डॉक्टर पिता के साथ पहुंचा। उसने खुद को बेगुनाह बताया। कहा कि वह शादीशुदा नहीं है। इस पर उसे एफिडेविट जमा करने को कहा गया।
KGMU के प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के अंदर आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया। उसके विश्वविद्यालय आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस ने भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 23 दिसम्बर 2025 आरोपी डॉक्टर सस्पेंड, लखनऊ से बाहर जाने पर भी रोक आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। डीन एकेडमिक्स प्रो. वीरेंद्र आतम ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जांच पूरी होने तक डॉक्टर की कैंपस में एंट्री रोक दी गई है। हालांकि, जांच के लिए समिति के समक्ष बुलाए जाने पर उसे हाजिर होना होगा। उसे लखनऊ छोड़ने से भी रोक लगा दी गई है।
23 दिसम्बर 2025 मामला सामने आने के बाद सोमवार को कुलपति ने विशाखा कमेटी को जांच सौंपी। कमेटी ने डॉक्टर को कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद वॉट्सऐप से लिखित सूचना भेजी गई। तब संपर्क हो पाया। आरोपी डॉक्टर ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगी, लेकिन इसे इनकार कर दिया गया। सोमवार दोपहर में रेजिडेंट डॉक्टर पिता के साथ पहुंचा। उसने खुद को बेगुनाह बताया। उसका तर्क था कि पीड़ित की सहमति से सब कुछ हुआ। उसने शादीशुदा न होने की बात कही। इस पर उसे एफिडेविट जमा करने को कहा गया।

पीड़ित डॉक्टर अपने पिता के साथ महिला आयोग पहुंचीं। यहाँ उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भड़क उठीं। अपर्णा यादव का बयान— “ये साफ़ तौर पर लव जिहाद है। लव जिहादियों को चेतावनी है— सुधर जाओ, वरना चुन-चुनकर कार्रवाई होगी।” उन्होंने कहा— जब सीता का अपहरण हुआ तो रावण का वंश नष्ट हुआ, जब द्रौपदी का चीरहरण हुआ तो कुरुवंश मिट गया। आज हिंदू बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। पीड़ित की आपबीती सुनकर अपर्णा यादव ने कहा- KGMU डॉक्टर ने अपनी जूनियर के साथ लव जिहाद किया है। मैं लव जिहादियों को आगाह कहती हूं कि सुधर जाओ, वरना तुम सबको चुन-चुनकर राख का ढेर कर दिया जाएगा। लड़की को इस कदर उकसाया कि उसने जाने देने की कोशिश की। जब सीता माता का अपहरण होता है, तो रावण के पूरे वंश का नाश होता है। जब द्रौपदी का चीरहरण होता है, तो पूरे कुरु वंश का नाश होता है। हमारा दुर्भाग्य है कि भारतवर्ष में लव जिहाद कर हिंदू बेटियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है या उनकी हत्या की जा रही है। KGMU के मामले में पीड़िता के साथ लव जिहाद किया गया है। हम आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे। हम लव जिहादियों की मानसिकता का अंत करेंगे। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज होगी। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। कोर्ट से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता बोली—“मैं जुलाई से रिश्ते में थी। बाद में पता चला कि यह शादीशुदा है। दूरी बनाई तो मेरा शोषण किया गया। मैं डरी हुई हूं, लेकिन अब चुप नहीं रहूंगी।”
प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्मांतरण का दवाब बनाया महिला डॉक्टर KGMU के हॉस्टल में रहती है। वह 2024 बैच की पीजी स्टूडेंट है। जुलाई 2025 में उसकी मुलाकात 2023 बैच के मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर नजदीकियां बढ़ती गई। महिला डॉक्टर के परिवार का कहना है- आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन ने प्रेम संबंध में बेटी को फंसाया, फिर शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव बनाया। मना करने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। इतना परेशान किया कि बेटी ने 17 दिसंबर को दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर हम लोगों को मामले का पता चला। KGMU में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा!























