सपा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन—SIR में अनियमितताओं का आरोप

16
सपा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन—SIR में अनियमितताओं का आरोप
सपा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन—SIR में अनियमितताओं का आरोप

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को ज्ञापन देकर मांग की है कि बाराबंकी जनपद की सभी विधान सभाओं में अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को “थर्ड आँप्शन” में सबमिट किए जाने की जाँच करवा कर मानक के अनुसार गणना प्रपत्र को एडिट करवा कर “फर्स्ट आँप्शन” या “सेकेण्ड आँप्शन” में सबमिट कराया जाये व प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 211 के लापता मतदाताओं की तलाश किया जाये तथा जनपद मिर्जापुर, भदोंही, रायबरेली, बुलन्दशहर की शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही किया जाए जिससे एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके। जनपद बाराबंकी में सभी विधान सभाओं में बी0एल0ओ0 द्वारा अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को “थर्ड आँप्शन” में नियमों के विपरीत तरीके से सबमिट कर दिया गया है, जबकि अधिकांश मतदाताओं ने अपना नाम या अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज होने का पूरा विवरण सही ढंग से गणना प्रपत्र में भर कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दिया है। सपा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन—SIR में अनियमितताओं का आरोप


    भारत निर्वाचन आयोग ने बी0एल0ओ0 ऐप में एडिट का विकल्प दे दिया है। अतः बी0एल0ओ0 द्वारा सबमिट  किये  गये  सभी  गणना  प्रपत्र की जांच कराई जाए और “थर्ड आँप्शन” में नियमानुसार एडिट करवा कर “फर्स्ट आँप्शन” या “सेकेण्ड आँप्शन” में सबमिट कराया जाये। जनपद प्रयागराज, इलाहाबाद पश्चिमी विधान सभा के मतदेय स्थल संख्या 211 में 2003 की मतदाता सूची में 1501 मतदाता थे बाद में दूसरी मतदाता सूची अपलोड कर दी गई है, जिसमें केवल 696 मतदाता है। इस मतदेय स्थल से 805 मतदाता लापता हो गये जिससे मतदाताओं में बहुत परेशानी हो रही है।


    जनपद भदोही, भदोही विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 22 व 23 पर मतदाताओं द्वारा 154 गणना प्रपत्र भर कर बी0एल0ओ0 के पास जमा करा दिये गये थे अब यह गणना प्रपत्र गायब हो गये है। यह गणना प्रपत्र अपलोड भी नहीं किये गये और ई0आर0ओ0 के पास भी उपलब्ध नहीं है। तत्काल जाँच करवा कर गणना प्रपत्र सबमिट कराया जाये। जनपद मिर्जापुर, मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 29, 32, 33, 35 व 50, 83, 84, 91 में बी0एल0ओ0 द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिया नहीं गया है। ऐसे सभी गणना प्रपत्रो को लापता में सबमिट कर दिया गया है, जाँच करवा कर नियमानुसार गणना प्रपत्र सबमिट कराया जाये।


    जनपद रायबरेली, ऊँचाहार मतदेय स्थल संख्या 329 से 338 तक बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र की रिसीविंग नहीं दी जा रही है, जिससे मतदाताओं को भ्रम है, कि उनका गणना प्रपत्र सबमिट हो गया है अथवा नहीं। जनपद बुलन्दशहर, विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 2 व 6 पर बी0एल0ओ0 ने समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का गणना प्रपत्र सबमिट नहीं किया तथा उक्त गणना प्रपत्र को भा.ज.पा. नेता को दे दिया गया है, मामला गम्भीर है, तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही किया जाये। के.के. श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने यह ज्ञापन सौपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सपा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन—SIR में अनियमितताओं का आरोप