भाजपा के लिए ओबीसी/एससी सिर्फ चुनावी हिन्दू-लौटनराम निषाद

52
भाजपा के लिए ओबीसी/एससी सिर्फ चुनावी हिन्दू-लौटनराम निषाद
भाजपा के लिए ओबीसी/एससी सिर्फ चुनावी हिन्दू-लौटनराम निषाद

लखनऊ /गोण्डा। नवाबगंज क्षेत्र के दत्तनगर,अइली में मस्तराम यादव के संयोजकत्व में अवधी गायन के खलीफाओं के स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे हमारे लिए गोशाईंगंज की सीट अहम है,वैसे ही अवध क्षेत्र की भी सीटें अहम हैं।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के बारे में भाजपा-आरएसएस वाले कहते थे कि यादव हो तो लालू,मुलायम, अखिलेश यादव जैसा नहीं,मोहन यादव जैसा हो और उन्हें कट्टर हिन्दूवादी,धर्म रक्षक,सनातन हितैषी व राम का परम भक्त बताते थे।जब मंडल आयोग की रिपोर्ट के आधार आरक्षण की विषमता को दूर कर ओबीसी को 27 प्रतिशत कोटा देने का बयान जारी किये तो वर्चस्ववादी-मनुवादी बौखला गये और मोहन यादव को यादववादी, जातिवादी,हिन्दू,सनातन व राम विरोधी कहकर गालियां दे रहे हैं और नारायणी सेना का पाखंडी, तुच्छजातिवादी,फिरकापरस्त हिन्दू धर्म का कैंसर बोल रहा है।यही भाजपा-आरएसएस का असली चेहरा है।उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए ओबीसी,एसी,एसटी सिर्फ चुनावी हिन्दू होते हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वर्चस्ववादियों, सामंतवादियों की हितैषी व छात्र-नौजवान, किसान व पीडीए की विरोधी है। भाजपा के लिए ओबीसी/एससी सिर्फ चुनावी हिन्दू-लौटनराम निषाद


लौटनराम निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 3 वर्ष के लिए बालू-मोरम खनन व 10 वर्ष के लिए मत्स्य पालन पट्टा का सर्वाधिकार निषाद मछुआ समुदाय को दिया था जिसे संजय निषाद के मंत्री रहते योगी सरकार ने सार्वजनिक रूप से नीलामी का शासनादेश जारी कर छीन लिया।सपा सरकार ने निषाद, केवट, बिन्द, धीवर, धीमर, कहार, कुम्हार,
मल्लाह,राजभर आदि 17 अतिपिछङी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था और अखिलेश यादव की सरकार ने मझवार, तुरैहा, गोंड, शिल्पकार, पासी तङमाली को परिभाषित कर उपरोक्त अतिपिछड़ी जातियों एससी आरक्षण की अधिसूचना/शासनादेश जारी किया था,जिसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने वापस लकर निषाद समाज के साथ धोखा किया।अखिलेश यादव की सरकार ने निषाद कश्यप समाज को मान-सम्मान व पहचान देने के लिए 5 अप्रैल को निषादराज व कश्यप ऋषि जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था,जिसे योगी आदित्यनाथ ने खत्म कर दिया।उन्होंने कहा कि-“कोई ऐसा सगा नहीं,संजय निषाद ने जिसको ठगा नहीं”,कहावत बिल्कुल सच है।

पीडीए जनपंचायत को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि भाजपा छात्र-नौजवान, किसान विरोधी व पूँजीपतियों की हितैषी है। हमारे लोग राम के प्रति आस्था रखते हैं,लेकिन भाजपा राम के नाम पर राजनीति व धंधा कर रही है।पीडीए जनचौपाल व खलीफा स्वागत समारोह को फूलन देवी की बङी बहन रूक्मिणी देवी निषाद, रामचंद्र वर्मा,अरूण निषाद पहलवान, प्रदीप निषाद, तारकेश्वर यादव, भगवानदीन निषाद, नन्हकन यादव आदि ने सम्बोधित किया। भाजपा के लिए ओबीसी/एससी सिर्फ चुनावी हिन्दू-लौटनराम निषाद