नवरात्रि विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट

93
Oplus_16908288

नवरात्रि विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया घाटों का निरीक्षण।

रुदौली (अयोध्या)। नवरात्रि पर्व के समापन पर दुर्गा प्रतिमाओं के शांतिपूर्ण विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रीछ घाट और मां कामाख्या धाम घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, फायर सेफ्टी, मेडिकल सुविधा और आपातकालीन व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विसर्जन के समय पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी और आरटीपी की तैनाती सुनिश्चित हो। साथ ही, नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर ही घाट पहुंचें। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सहायता केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी इंतजाम पूरी तरह पुख्ता रहें, जिससे विसर्जन कार्यक्रम श्रद्धा, उल्लास और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकासधर दूबे, सीओ आशीष निगम, बीडीओ मवई भावना यादव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।