होम स्टे एवं बी.एण्डबी. नीति 2025 पर संगोष्ठी

92
होम स्टे एवं बी.एण्डबी. नीति 2025 पर संगोष्ठी
होम स्टे एवं बी.एण्डबी. नीति 2025 पर संगोष्ठी

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में उ0प्र0 होम स्टे एवं बेड एण्ड ब्रेकफास्ट (बी0एण्डबी0) नीति 2025 संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। संगोष्ठी में अध्यक्ष जिला पंचायत रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता,विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र अमरेश कुमार पाण्डेय आदि वरिष्ठ अधिकारी,जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य निवेशक एवं होटेलियर्स के मध्य संगोठी/उक्त नीति पर विचार-विमर्श एवं पंजीकरण किया जायेगा।  होम स्टे एवं बी.एण्डबी. नीति 2025 पर संगोष्ठी

        संगोष्ठी में जिलाधिकारी ने सभी साथियों और मीडिया बंधुओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जितने भी होम स्टे है बहुत अच्छे है तथा बाकी लोग जो बचे है वह जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें। जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण, श्री राम, श्री शिवजी का जन्म हमारे उत्तर प्रदेश में हुआ तथा टूरिस्ट के बारे में भी जानकारी की। अयोध्या में ट्रैफिक के बारे में कहा कि जनपद में पर्यटन थाना भी खोला जा रहा है, जिससे कोई भी पर्यटक आये और अपनी बात कह सकें। 14 कोसी परिक्रमा व पंचकोसी परिक्रमा के बारे में कहा कि परिक्रमा को अच्छी तरह बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटन अयोध्या आये और अपनी इच्छानुसार परिक्रमा करें। उक्त अवसर पर उ0प्र0 होम स्टे एवं बेड एण्ड ब्रेकफास्ट (बी0एण्डबी0) नीति 2025 संगोष्ठी कार्यक्रम में होम स्टे शहरी परिक्षेत्र में पंजीयन शुल्क गोल्डन 3000 रुपये व सिल्वर 2000 रूपये, बी0एण्डबी0 शहरी क्षेत्रों में आवासीय इकाईयों में देशी विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास एवं नाश्ता/भोजन आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु गोल्ड 3000 रुपये व सिल्वर 2000 रुपये व रूरल होम स्टे सम्पूर्ण ग्रामीण परिक्षेत्र पर लागू होगी, जिसका पंजीयन शुल्क 100 रुपये है।

जनपद अयोध्या को 1200 इकाईयों का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उ0प्र0 होम स्टे एवं बेड एण्ड ब्रेकफास्ट (बी0एण्डबी0) नीति-2025 सेवा मानकों में सुधार और आवास विकल्पों में वृद्धि करके पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने का कार्य करेगी। इसके द्वारा राज्य के अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा, आय और रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे, साथ ही प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से आने वाले आगंतुकों के लिये एक समृद्ध और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने में सहायक होगी। प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलीयन डालर किये जाने का लक्ष्य किया गया है. जिसके अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को स्तरीय आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 1.00 लाख कक्षों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। शासन द्वारा निर्गत की गयी उ०प्र० होमस्टे नीति-2025 एवं बेड एण्ड ब्रेकफास्ट (बी०एण्डबी०) से जनमानस को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से इस नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में भवन स्वामियों द्वारा इस नीति के अन्तर्गत पंजीकरण कराया जा सके।  होम स्टे एवं बी.एण्डबी. नीति 2025 पर संगोष्ठी