मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न

238
मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न
मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली ऐतिहासिक उपलब्धि पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मोदी जी की अगुवाई में देश विकास और आत्मनिर्भरता की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। जनमानस ने विकसित भारत के संकल्प को प्रधानमंत्री की अगुवाई में और मजबूत होने का संदेश दिया। मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न

डॉ.ओ.पी. मिश्र

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी श्रद्धेय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का आज जन्म दिवस है । उनके जन्मदिवस पर कुछ नया लिखा जाए या कुछ नया कहा जाए यह इच्छा हर पत्रकार की होती है क्योंकि नरेंद्र मोदी आज एक व्यक्ति नहीं बल्कि जीवन दर्शन है, व्यक्तित्व है। उनका ऐसा व्यक्तित्व है जिस पर लिख पाना उतना आसान नहीं जितना भाई लोग समझते हैं। क्योंकि वह विश्व गुरु है। समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की आशा की किरण है। 80 करोड लोगों को अगर आज अच्छी नींद आ रही है और अगर उनकी शाम खुशनुमा हो रही है तो उनके लिए मोदी जी ऐसे सूर्य की तरह है जिसको ग्रहण लगता ही नहीं। अभी 3 दिन पहले मैंने एक विद्वान लेखक का भावपूर्ण लेख पढ़ा था पढ़कर आनंद आ गया क्योंकि लेखक ने इस महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह यकीनन लेखक की बुध्दिता के परिचायक थे। वैसे मोदी जी का जन्मदिन तमाम तरह के किंतु परंतु से भरा था क्योंकि क्या सत्ता पक्ष तथा क्या विपक्ष दोनों इस जुगाड़ में थे कि चलो 17 सितंबर को अंततः इस महामानव से छुटकारा तो मिलेगा। लेकिन ऐसा हो ना सका।

मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न

क्योंकि मोदी जी की मात्रा संस्था राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के प्रमुख जिनका भी जन्मदिन 11 सितंबर को था और वह भी अपने 75 बसंत देख चुके थे। उन्होंने बाकायदा घोषणा की की किसने कहा कि 75 साल की आयु का मतलब सब कुछ फिनिश है। संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा कि ना तो वह रिटायर हो रहे हैं और ना ही 75 साल होने पर किसी को रिटायर होने की सलाह दे रहे हैं । वैसे भी नंबर का क्या मतलब? मतलब है आपकी क्षमता, योग्यता, विश्वसनीयता, कर्तव्य परायणता तथा अपनी वाकपटुता से समाज को जोड़े रखने की कला। वैसे तो इस कला में आदरणीय मोदी जी का कोई सानी है ही नहीं। वह हर उसे सामान को बेचने में पारंगत है जिसे लोग एक्सपायरी डेट का बताते हैं। मोदी जी के अंदर यह गुण और यह कला शायद उनकी मां के दूध के साथ ही उनके रगों में घूम रही है। वैसे भी जब कोई सामान्य जनसाधारण परिस्थितियों में जन्म लेकर विशिष्ट बनता है तो उसके विशिष्ट बनने की सारी प्रक्रिया कठोर संघर्षों और वक्त के तूफानों से गुजरने की प्रक्रिया होती है।

क्योंकि चट्टानी दृढ़ इच्छा शक्ति फूल की तरह कोमल संवेदनशील हृदय और अभिभावक की तरह ममता बांटने वाले, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का सार्वजनिक उद्घोष करने वाले तथा सत्ता कैसे अपने पास स्थाई रूप से टिकी रहे भगवान कृष्ण की तरह हमेशा यह विचार रखने वाले की जीत तो पांडवों (भाजपा) की ही होनी चाहिए, जैसे व्यक्तित्व को कुछ लाइनों में या कुछ प्रश्नों में बांधना संभव नहीं हो सकता। क्योंकि उनका जीवन इस बात का प्रमाण है की दृढ़ इच्छा शक्ति और निरंत परिश्रम से कोई भी व्यक्ति असंभव को संभव बना सकता है। आज विपक्ष उनके लिए चाहे जिस तरह के विशेषणों का इस्तेमाल करें लेकिन हकीकत यह है कि 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश की राजनीति की दिशा ही बदल दी।

मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानो ने युवाओं को नई ऊर्जा दी। विदेश नीति में भी उन्होंने भारत की पहचान मजबूत की और देश को वैश्विक मंच पर सशक्त आवाज भी प्रदान की। तभी तो उन्हें विश्व गुरु के नाम से पुकारा गया और विश्व गुरु ने भी बता दिया कि अब भारत वह भारत नहीं रहा जिसकी तरफ कोई आंख टेढ़ी कर सके। प्रधानमंत्री के रूप में सैकड़ो योजनाओं कि उनकी फेस्दिस्त है। अब यह अलग बात है कि तमाम योजनाएं अभी भी अधर में लटकी हैं। लेकिन इसके लिए मोदी जी नहीं बल्कि सिस्टम दोषी है, भ्रष्ट राजनीतिज्ञ तथा भ्रष्ट नौकरशाह दोषी है। इसके साथ ही वह लोग भी दोषी हैं जिनका मानना है कि चाहे जितना भ्रष्टाचार करो और बाद में किसी पवित्र नदी में स्नान दान करके अपने को पाप मुक्त कर लो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस संकल्प और भावना के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं, उससे यह विश्वास और मजबूत होता है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। उस समय तक लेखक होगा या नहीं, लेकिन मोदी जी का नाम निश्चित रूप से स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। यही उनके लिए सच्ची जन्मदिन की शुभकामना है। मोदी जी की उपलब्धि और जन्म दिवस पर पूरे देश में जश्न